आयुष्मान भारत योजना से तेलंगाना रहेगा बाहर, बताई ये वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया है. 25 दिसंबर से यह योजना देशभर में लागू होगी. लेकिन तेलंगाना पीएमजेएवाई-आयुष्मान भारत में इस समय शामिल नहीं हुआ है और वह फिलहाल अपनी स्वास्थ्य योजना को ही लागू रखेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया है. 25 दिसंबर से यह योजना देशभर में लागू होगी. लेकिन तेलंगाना पीएमजेएवाई-आयुष्मान भारत में इस समय शामिल नहीं हुआ है और वह फिलहाल अपनी स्वास्थ्य योजना को ही लागू रखेगा.
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय के लिए इस योजना में शामिल होने के कारणों में से एक यह है कि तेलंगाना की आरोग्यश्री योजना के तहत लगभग 80 लाख परिवार आते हैं. राज्य सरकार का दावा है कि उनके पास पहले से ही आरोग्यश्री योजना है. और इसी के चलते इस समय तेलंगाना केंद्र की इस योजना में शामिल नहीं हो रहा है. राज्य में इस समय आरोग्यश्री योजना ही जारी रहेगी.
बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में इस योजना का शुभारंभ किया गया. पीएम मोदी ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसी योजना दुनिया के किसी देश में नहीं है. इससे देश की उतने लोगों को लाभ मिलेगा जितनी जनसंख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की है. उन्होंने कहा कि 5.5 करोड़ लोग इलाज के कारण गरीबी रेखा से नीचे आए हैं.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
प्रधानमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना
5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली यह सबसे बड़ी योजना है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस योजना की फंडिंग कर रहे हैं. 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों यानी 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा. अभी तक देशभर के 13,000 से अधिक अस्पताल जुड़ चुके हैं. इस योजना के तहत 5 लाख तक का जो खर्च है उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरुरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है.
06:11 PM IST