Telangana vidhan sabha chunav exit polls results: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 119 सीटों पर 30 नवंबर 2023 में एक चरण में मतदान हो गए हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए सत्तारूढ़ दल भारतीय राष्ट्रीय समिती (BRS), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस समेत कई पार्टियां मैदान में हैं. तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर 2023 को जारी होंगे. इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित नतीजों को टटोला जा रहा है. गौरतलब है कि तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 60 है. जानिए एग्जिट पोल के मुताबिक किसकी बन सकती है तेलंगाना में सरकार.

Telangana vidhan sabha chunav exit polls results: CNX के नतीजों में कांग्रेस बना सकती है सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना की 119 सीटों में से सत्तारूढ़ दल BRS को 31 से 47 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 63 से 79 सीटें और बीजेपी को 02 से 04 सीटें मिल सकती है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 02 से चार सीटें मिल सकती है. अन्य को 0 सीटें मिल सकती है. Polstrat के मुताबिक कांग्रेस को तेलंगाना में बढ़त है. तेलंगाना में BRS को 48 से 58 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 49 से 59 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 5-10 और AIMIM को 6-8 सीटें मिल सकती है. 

Telangana vidhan sabha chunav exit polls results: Matrize में कांग्रेस को बढ़त, बना सकती है सरकार

Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सरकार बना सकती है. BRS को 46 से 56 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 58 से 68 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 4-9 और AIMIM को 5 से सात सीटों का अनुमान है. अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है. ETG के सर्वे के मुताबिक तेलंगाना की कुल 119 सीटों में से BRS को 37 से 45, कांग्रेस को 60 से 70 और अन्य को 5-7 सीटें मिल सकती है.

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 71 सीटें (+-9) मिल सकती है. वहीं, BRS को 33 सीटें(+-9), और अन्य को 8 (+-3) सीटें मिलने का अनुमान है.