Taj Hotel: ताज होटल की गिनती भारत के सबसे मंहगे और आलीशान होटलों में होती है. अगर आज के समय में आप ताज होटल (Taj Hotel) में एक दिन बिताना चाहते हैं, तो आपके जेब को इसकी अच्छी खासी कीमत चुकानी होती है. लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब आप सिर्फ 6 रुपये देकर एक रात के लिए रूक सकते थे. अरे चौंकिए मत, ये बिल्कुल सच है. आज से काफी साल पहले 1903 में ताज होटल में एक रात रुकने के लिए आपको केवल 6 रुपया देना होता था. 

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक पुराना विज्ञापन शेयर किया, जिसमें यह जानकारी दी गई है. महिंद्रा ने विज्ञापन के कैप्शन में लिखा कि तो महंगाई को मात देने का यह तरीका है. टाइम मशीन की सहायता से वक्त में काफी पीछे जाओ. ताज होटल, मुंबई में एक रात बिताने के लिए आपको 6 रुपये देने होते थे.

 

Anand Mahindra ने जो फोटो शेयर किया वो एक न्यूजपेपर की क्लिपिंग है. विज्ञापन में ताज होटल (Taj Hotel) अपने होटल में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ एक आरामदायक एक्सपीरिएंस का वादा कर रहा है. विज्ञापन में ताज होटल को फिर से खोलने की तारीख भी छापी गई, जिसका मालिकाना हक द इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के पास है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ट्विटर पर एक्टिव हैं महिंद्रा

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को 8.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और आनंद महिंद्रा ट्विटर पर उतने ही एक्टिव भी हैं. मशहूर उद्योगपति महिंद्रा अक्सर ही ऐसे पोस्ट शेयर करते हैं, जिसे उनके फॉलोवर्स खूब पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा ने 6 अगस्त को यह पोस्ट शेयर किया था और अब तक इसे 600 से अधिक रिट्वीट और 7 हजार से अधिक लाइक मिल चुका है.

पहले भी किया है ऐसा पोस्ट शेयर

 

आनंद महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही ऐसा एक और ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिएट कार का पुराना विज्ञापन शेयर किया. इस विज्ञापन के अनुसार आपको फिएट की कार मात्र 9,800 रुपये में मिल जाती. आनंद महिंद्रा ने उन पुराने दिनों को याद करके यह पोस्ट शेयर किया.