मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 08 जून को सुबह मानसून केरल के तटीय इलाकों पर पहुंच गया. सामान्य तौर पर केरल में 01 जून को मानसून पहुंच जाता है. लेकिन इस साल मानसून लगभग एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले 48 घंटों में इन इलाकों में पहुंचेगा मानसून

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटे में दक्षिण पश्चिम मानसून में और तेजी आएगी और यह अरब सागर के दक्षिण हिस्से, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडू व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा. यदि मानसून अपनी इसी रफ्तार से चलता है और हालात सामान्य रहते हैं तो अगले 48 घंटों में मानसून पूर्वोत्तर भारत के दक्षिणी हिस्से में भी पहुंच जाएगा.

इन इलाकों में अच्छी बारिश के आसान

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में लक्षद्वीप और केरल के कुछ हिस्सों में काफी अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं इस बारिश के दौरान तेज हवाएं भी दर्ज की जाएंगी.

दिल्ली में गर्मी से राहत के आसार नहीं

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि केरल में मानसून इस साल लगभग एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है. ऐसे में इसके दिल्ली पहुंचने में भी देरी होगी. सामान्य तौर पर 29 जून को दिल्ली में मानसून पहुंच जाता है. लेकिन इस साल तीन से चार दिनों की देरी के बाद मानसून दिल्ली पहुंचेगा.

गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिन दिल्ली व एनसीआर में हीट वेव (लू) दर्ज की जाएगी. ऐसे में तापमान 45 डिग्री सेल्सिसय के करीब बना रहेगा. 10 जून को एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में पहाड़ों में 10 जून को अच्छी बारिश होगी. 11 व 12 जून को दिल्ली व एनसीआर में कुछ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इससे तापमान में कुछ कमी आएगी.