India vs South Africa T20 Series 2022 Schedule: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. आईपीएल के बाद अब क्रिकेट फैंस इस टी-20 सीरीज को लेकर बेहद उत्साहिद दिखाई दे रहे हैं. दोनों देशों के बीच होने वाले इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून से खेला जाना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया था. भारत के अलग-अलग शहरों में इन मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अधिक से अधिक लोग दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले को स्टेडियम में जाकर देख सकते हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 9 तारीख को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

यहां जानें टी-20 सीरीज का शेड्यूल

9 जून पहला टी20 - भारत और दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

12 जून, दूसरा टी20- भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच, बाराबती स्टेडियम, कटक

14 जून, तीसरा टी20 - भारत और दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच, डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

17 जून, चौथा टी20- भारत और दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

19 जून, पांचवां टी20 - भारत और दक्षिण अफ्रीका चौथा पांचवां और आखिरी टी20 मैच, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

टी20 सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.

ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज को आप अपने फोन पर आसानी से लाइव देख सकते हैं. इस सीरीज में होने वाले मैच का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकते हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.