Sonu Sood के ज़ीरो इन्वेस्टमेंट प्लान से बढ़ेगा आपका बिजनेस, जानें क्या मिलेगी मदद और कैसे होगी कमाई
Sonu Sood Launch App Travel union: सोनू सूद ने Travel union ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से अब हर कोई अपना बिजनेज बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकता है.
Sonu Sood Launch App Travel union: कोरोना में सभी के लिए मसीहा बने सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक से बढ़कर एक काम किए हैं. आज भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इस प्रक्रिया को वो अभी तक फॉलो करते आ रहे हैं. एक्टर ने आज देश में पहला रूरल बी2बी ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म 'ट्रैवेल यूनियन' (Travel union) लॉन्च कर दिया है. इसके जरिए ट्रैवलिंग-होटल बुकिंग से जुड़े और भी कामों को पूरा किया जा सकेगा. अच्छी बात ये है कि सोनू सूद के इस ऐप की मदद से ट्रैवल कारोबारी खासकर ट्रैवल एजेंट अपनी कमाई बढ़ा सकेंगे.
एक्टर सोनू सूद का ज़ीरो इन्वेस्टमेंट प्लान 'ट्रैवेल यूनियन' (Travel Union) कई चीज़ों को कवर करेगा. जैसे की डिस्ट्रिक, ब्लॉक और (how to promote small businesses) ग्राम पंचायत लेवल पर रूरल कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए है. इसके अलावा ट्रैवेल यूनियन के मेंबर्स (ट्रैवेल एजेंटों) को एक मंच प्रदान करके यात्रा की सुविधा को और बेहतर बनाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बिना पैसा लगाए बिजनेज को कैसे करें शुरू
'ट्रैवेल यूनियन' (Travel Union) देश में जो ट्रैवेल एंजेट्स हैं उनके कारोबार में इनकम और डेवलपमेंट की ग्रोथ बढ़ाएगा. जो बिजनेस ओनर्स स्मॉल बिजनेस करते हैं, उनके लिए भी काफी फायदेमंद साबित को सकता है. ( how to earn money by starting small business) वहीं जो लोग नया बिजनेस स्टार्ट करेंगे (Aspiring Entrepreneur) उनके लिए भी एक नया पैगाम लेकर आएहा. इसके अलावा सोनू सूग रूरल कस्टमर्स की मदद करने के लिए ट्रस्टिड ट्रैवल यूनियन मेंबर्स (ट्रैवेल एजेंटों) का एक नेटवर्क तैयार करेंगे.
बता दें अच्छी बात ये है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपना ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) का बिजनस शुरू करना चाहता है, तो इसकी मदद से वो ज़ीरो इन्वेस्टमेंट के साथ अपना बिजनेस (Zero Investment Business Idea) शुरू कर सकता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि, 'ट्रैवेल यूनियन के मेंबर्स अगर ऑनबोर्डिंग करते हैं, तो उनसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा, यानी उन्हे ज़ीरो से शुरू करना होगा. इसके अलावा प्रवेश ऑनबोर्डिंग करने के लिए कोई भी रिकरिंग कॉस्ट नहीं लगेगी. ताकि इसमें कोई भी रुकावट ना आए.
‘खुलेगा नया रास्ता’ कैम्पेन शुरू किया
'ट्रैवेल यूनियन' को लॉन्च करने के साथ-साथ इस प्लैटफॉर्म ने ब्रांड न्यू कैम्पेन की शुरुआत की है. (Sonu sood Zero Investment Plan) इस कैम्पेन का नाम ‘खुलेगा नया रास्ता’ (Khulega naya Rasta) रखा गया है. इस प्लैटफॉर्म को वन स्टॉप फॉर ट्रैव एजेंट्स के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है.
सोनू सूद ने नई लॉन्चिंग को लेकर क्या कही बात
अपने नए 'ट्रैवेल यूनियन' (Travel Union) बिजनेस की लॉन्चिंग पर सोनू सूद ने पब्लिक को एक मैसेज दिया है. उन्होंने कहा कि, 'लॉकडाउन के दौरान, मैंने रूरल इंडिया (Rural India) के सामने आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ स्मॉल बिजनेस ओनर्स की मेहनत को एक्सीरियंस किया. (how to earn money from travel union) देश की जरूरतों को पूरा करने और रूरल सिटिज़न की डिजिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूल अवसरों की कमी मेरे साथ रही.' एक्टर का कहना है कि इसकी मदद से आत्मनिर्भरता में मदद मिलेगी और इसका फायदा स्मॉल बिजनेसमैन को भी होगा.