SIM-Aadhar link: क्या कभी आपने सोचा है कि हम कई सारे कामों के लिए अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स कई जगहों पर सब्मिट कराते हैं, पर क्या वो सेफ हैं? क्या उनका कोई मिसयूज तो नहीं करता होगा? क्योंकि आजकल बहुत आसानी से उन डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके आपके नाम से कोई भी सिम कार्ड (SIM Card) ले सकता है. कई ठग ऐसे दूसरों की डीटेल्स हासिल करके सिम कार्ड इशू करवा लेते है और फिर ऐसे घर बैठे-बिठाए कोई भी फ्रॉड आपके नाम से हो सकता हैं. अगर ऐसा अपने सोचा है तो घबराएं नहीं. आज हम आपको ऐसा तरीका बताते हैं, जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं?

एक आधार कार्ड पर होते हैं कितने सिम कार्ड इशू?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं. यानी कि आप एक आधार कार्ड पर 9 मोबाइल नंबर चला सकते हैं. ऐसे में जब भी आप अपने डॉक्युमेंट्स किसी को दें तो ऐसा बिलकुल न सोचे कि उनका मिसयूज नहीं हो सकता हैं. मिसयूज न हो इस बात के लिए आप डॉक्युमेंट्स में साफ- साफ लिख सकते हैं कि ये डॉक्युमेंट्स किस काम के लिए दिए गए हैं. ऐसा करने से उन डॉक्युमेंट्स से सिम लेना या फिर कोई भी फ्रॉड करने की संभावना कम हो जाएगी.

कैसे जाने कितने सिम कार्ड इशू है आधार कार्ड पर?

अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर गलत तरीके से कई और मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं तो आप उनको ट्रैक कर सकते हैं. ट्रैक करने के साथ-साथ आप उन नामों की शिकायत कर उनको ब्लॉक भी करवा सकते हैं. ऐसा न करने से आप पर हमेशा किसी न किसी कानूनी मुश्किल के पड़ने का अंदेशा रहेगा. आधार कार्ड से लिंक्ड सिम कार्ड ट्रैक करने के लिए आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको इस वेबसाइट में दिए कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP एंटर करने के बाद आपको ‘Action’ ऑप्शन लिखा हुआ दिखेगा. इस बटन को दबाते ही आपके सामने वो सारे नंबर आ जाएंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड होंगे.

कैसे करें गलत नंबर को डी-एक्टिवेट?

खुले हुए विंडो में हर नंबर के सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे-  Required, Not required और This is not my number. अगर आपको लगता है कि कोई मोबाइल नंबर आपका नहीं है, किसी ने गलत तरीके से आपके नाम पर सिम हासिल कर ली हैं तो आप This is not my number पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपकी रिपोर्ट ऑटोमेटिक सरकार तक पहुंच जाएगी और उसके बाद उन नंबरों को डी-एक्टिवेट करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.