दिवाली के पहले मिला दिल्ली को ये तोहफा, आज से यात्रा आसान बनाएगा ये ब्रिज
दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. आज से दिल्ली के आम लोग इसका प्रयोग कर सकेंगे.
दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. इस ब्रिज के बनने से पूर्वी दिल्ली विशेष तौर पर वीजराबाद की ओर से दिल्ली आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. आज से यह ब्रिज जनता के लिए खोल दिया जाएगा. उद्घाटन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच यहां भिड़ंत हो गई. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विवाद के दौरान घूंसा चलाया. तिवारी लोकसभा सांसद भी हैं. पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया.
देश का पहला केबल पुल
सरकार का दावा है कि यह देश का पहला असममित केबल से बंधा पुल है, जिससे नमस्ते की झलक दिख रही है. इस पुल पर 154 मीटर ऊंचाई पर एक अवलोकन डेक है जो कि दो महीने के भीतर खुलेगा. यहां से दिल्ली का मनोहर दृश्य दिखाई देगा. "ऊंचाई पर स्थित अवलोकन डेक में कुछ काम बाकी है और इसे अगले साल की शुरुआत में खोल दिया जाएगा."
2004 में प्रस्तावित हुआ था ये पुल
575 मीटर लंबा यह पुल 2004 में प्रस्तावित हुआ था और इसे 2007 में दिल्ली कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई थी. यह उत्तरी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीच यात्रा के समय को कम करेगा. यह मौजूदा वजीराबाद पुल पर से यातायात दबाव को कम करेगा, यमुना के दोनों ओर वजीराबाद को एक-दूसरे जोड़ेगा. साथ ही पश्चिमी तरफ की आउटर रिंग रोड को पूर्वी तरफ स्थित वजीराबाद रोड से जोड़ेगा.
केजरीवाल ने कहा कि लोगों को नेताओं से विकास के बारे में पूछना चाहिए
दिल्ली के लोगों को पुल समर्पित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों को राजनीतिक दलों को वोट करते वक्त उनसे उनके द्वारा किए कार्यो के बारे में पूछना चाहिए. उन्होंने कहा, "जो लोग मंदिरों के निर्माण की राजनीति करते हैं, उनका साथ मत दीजिए. नहीं तो, आपका बेटा इंजीनियर बनने के बजाए एक पुजारी बन जाएगा. वोट करने से पहले दलों से पूछिए कि उन्होंने कितने स्कूल, अस्पताल और पुल बनवाए. अगर वे गिनाने में नाकाम रहें तो उनसे कहिए कि उन्हें उनका वोट नहीं मिल सकता."
केजरीवाल ने कहा, "देश के विकास के लिए सरकारों को स्कूलों, अस्पतालों और पुलों का निर्माण करना चाहिए न कि मंदिरों व प्रतिमाओं का." पुल का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय की मौजूदगी में किया गया. सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के बाद लेजर शो भी हुआ.