सिद्दारमैया बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव समेत शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं विपक्ष के ये नेता
Karnataka New CM: कर्नाटक राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्दारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लग गई है. सिद्दारमैया डी.के.शिवकुमार और 20 विधायकों के साथ राज्यपाल के पास सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे.
Karnataka New CM: कांग्रेस विधायक दल ने सिद्दारमैया को अपना नेता चुन लिया गया है. इसी के साथ सिद्दारमैया राज्य के नए सीएम होने की औपचारिक मुहर भी लग गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार ने सिद्दारमैया को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा. विधायक दल ने इसे सर्वसम्मति से पारित किया. इसके बाद सिद्दारमैया 20 विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल के साथ मिलने पहुंचे. उनके साथ डी.के.शिवकुमार भी थे. आपको बता दें कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि सिद्धरमैया मुख्यमंत्री होंगे, जबकि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार एक मात्र उपमुख्यमंत्री होंगे.
विधायक दल में शामिल हुए ये नेता
कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता के रूप में सिद्दारमैया को चुनने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया. सिद्दारमैया और शिवकुमार 20 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे मनोनीत मंत्रियों के समूह के साथ शपथ लेंगे. उनके साथ डी.के. शिवकुमार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों एआईसीसी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और दो अन्य केंद्रीय पर्यवेक्षकों- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह ने भी हिस्सा लिया.
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये नेता
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नेताओं को आमंत्रित किया है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन नेताओं को नहीं भेजा गया न्योता
सूत्रों ने यह भी बताया कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं भेजा गया है. बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को भी आमंत्रित नहीं किया गया है. पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि ममता बनर्जी सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रह सकती हैं और वह अपने स्थान पर किसी प्रतिनिधि को भेज सकती हैं.
09:36 PM IST