NCP में हुआ बड़ा बदलाव, शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
NCP में बड़ा बदलाव हुआ है. शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. सुले को पार्टी ने पंजाब और हरियाणा की भी जिम्मेदारी दी गई है.
NCP में हुआ बड़ा बदलाव, शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
NCP में हुआ बड़ा बदलाव, शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
NCP में बड़ा बदलाव हुआ है. शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. सुले को पार्टी ने पंजाब और हरियाणा की भी जिम्मेदारी दी गई है. कुछ समय पहले ही शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि, बाद में इस्तीफा वापस ले लिया था.
#WATCH NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। pic.twitter.com/ObAzP3aluy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
किसे क्या जिम्मेदारी दी गई
सुप्रिया सुले - कार्यकारी अध्यक्ष. महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी.
प्रफुल्ल पटेल- कार्यकारी अध्यक्ष. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी.
सुनील तटकरे - राष्ट्रीय महासचिव. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी.
नंदा शास्त्री - दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष.
फैसल - तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी.
2 मई को दिया था इस्तीफा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार का 2 मई क बड़ा बयान सामने आया था एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि- मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. अपने जीवन से जुड़ी एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया है. मुझे लंबे समय तक पार्टी के नेतृत्व का मौका मिला. मैंने अध्यक्ष पद की कई साल जिम्मेदारी निभाई. मैं चाहता हूं कि कोई और इस जिम्मेदारी को संभाले. अब मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं.' हाल ही में एनसीपी यूथ विंग के एक कार्यक्रम में शरद पवार ने इशारा कर दिया था कि अब नेतृत्व परिवर्तन का सही वक्त है.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
02:10 PM IST