लगातार कमजोर पड़ रहा है 'वायु' तूफान, मानूसन फिर पकड़ेगा गति
चक्रवाती तूफान वायु अरब सागर में मंडरा रहा है. ऐसे में मानसून की रफ्तार प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह तूफान पोरबंदर, द्वारका और भुज के समुद्री क्षेत्र में सक्रिय है. अगले 24 घंटे में इस तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान वायु अरब सागर में मंडरा रहा है. ऐसे में मानसून की रफ्तार प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह तूफान पोरबंदर, द्वारका और भुज के समुद्री क्षेत्र में सक्रिय है. यह तूफान पोरबंदर से 490 किलोमीटर की दूरी पर, द्वारका से लगभग 450 किलोमीटर पश्चिम व दक्षिण पश्चिम में तथा भुज से लगभग 550 किलोमीटर पश्चिम - दक्षिण पश्चिम में स्थित है. अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के काफी कमजोर पड़ जाने की संभावना है.
अगले 24 घंटे में कमजोर होगा तूफान
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान वायु लगातार कमजोर पड़ रहा है. अगले 24 घंटे में इसके काफी कमजोर होने की संभावना है. 17 जून को गुजरात के करीबी समुद्री हिस्से में इसका प्रभाव पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है. तूफान के कमजोर पड़ने से एक बार फिर मानसून गति पकड़ेगा.
13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की थी संभावना
मौसम विभाग ने 13 जून को चक्रवात वायु के गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की संभावना जताई थी. लेकिन अंतिम समय में तूफान का रास्ता बदल जाने से बहुत अधिक नुकसान होने से बच गया था. लेकिन यह तूफान समुद्र में अभी भी सक्रिय है.
आज दर्ज की जा सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को तेज धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है. रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.