Secunderabad fire: सरकार जितनी तेजी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) को तवज्जों दे रही है. उतनी ही तेजी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV Fire accident) में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. तेज गर्मी की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की कई सारी घटनाओं को रिकॉर्ड किया गया है. हाल ही सिकंदराबाद से जो मामला सामने आया है, उसने काफी लोगों का दिल दहला दिया है. इस घटना की चपेट में आए कुछ लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भी कई ऐसे मामले देखें गए हैं, जिसमें आग लगने से लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस मामले पर परिवहन मंत्रालय ने भी जांच के आदेश दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कैसे हुआ हादसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये घटना तेलंगाना के सिकंदराबाद की है. पासपोर्ट ऑफिस के पास एक 4 मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण बना. बता दें मामला सोमवार की रात करीब 10 बजे का है. नीचे वाले फ्लोर पर जब आग लगी, तो वो धीरे-धीरे ऊपर फैलने लग गई. धुआं देख होटल के कर्मचारी और वहां ठहरे लोगों को इसकी भनक लगी. होटल में ठहरे लोगों ने और कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी. पुलिस के मुताबिक, शोरूम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा रहा था. इसी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरी बिल्डिंग धीरे-धीरे आग की चपेट में आ गई.

घटना में कितने लोग हुए हताहत?

दरअसल जिल बिल्डिंग में आग लगी, उसके ग्राउंट फ्लोर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शोरूम है और ऊपर होटल व रेस्तरां है. होटल में ठहरे हुए लोग इस दुर्घटना से काफी ज्यादा प्रभावित हुए है. कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए तीसरी-चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. इस बीच रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि 6 लोगों की इस घटना के चलते मौत हो गई. 24 लोग बिल्डिंग में फंस गए थे. फिर बाद में उनमें से भी 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस तरह मरने वालों की संख्या 8 हो गई. पुलिस के मुताबकि घटना में हताहत होने वाले ज्यादातर लोग अलग-अलग राज्यों से हैं. 

स्थानीय लोगों की मदद से बची कई जानें

हैदराबाद से कमिश्नर सीवी आनंद ने ANI को बताया कि, 'सिकंदराबाद में एक होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी.इससे उठे धुएं ने पहले और दूसरे फ्लोर के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. बचे हुए लोगों ने ऊपर की मंजिलों से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित निकाला. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.' वहीं तेलंगाना के होम मिनिस्टर मोहम्मद महमूद अली ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. उन्होंने कहा कि आग किस वजह से लगी इस बात का पता लगाया जा रहा है. सीएम ने इस हादसे की चपेट में आए लोगों को 3 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.  

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे की चपेट में आए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. पीएमओ (PMO) पर ट्वीट कर उन्होंने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने से दुख हुआ. पीड़ित परिवारों को सांत्वनाएं. घायल लोग जल्दी पूरी तरह से स्वस्थ हों. प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.'