List Of Winter Vacation: देश के कई इलाकों में काफी बर्फबारी देखने को मिल रही है. कहीं भारी बारिश तो कहीं ठंड से लोग परेशान हैं. छोटे बच्चे सुबह उठ कर स्कूल नहीं जाना चाहते. उनको स्कूल भेजने के लिए घरवालों को काफी परेशानी उठानी होती है. इन सबके बीच बच्चों के लिए अच्छी खबर यह है कि तापमान की गिरावट को देखते हुए जल्द कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाले हैं. इस बार क्रिसमस रविवार को है लेकिन इसके अलावा 10-15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल बंद रहेंगे. पंजाब में छुट्टियां पंजाब राज्य में Winter Vacation दो चरणों में होगा, ऊपरी पंजाब के शिक्षण संस्थानों में 3 जनवरी से 13 जनवरी, 2023 तक जबकि मध्य और दक्षिणी पंजाब में 23 दिसंबर, 2022 से 6 जनवरी, 2023 तक छुट्टियां रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल सरकार ने 26 दिसंबर, 2022 से स्कूल अवकाश की घोषणा की है. जिसके अनुसार, 26 दिसंबर को राज्य अवकाश घोषित किया जो कि क्रिसमस के अगले दिन है. 26 दिसंबर को सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और अन्य कार्यालय बंद रहेंगे. राजस्थान में 12 दिनों तक स्कूल बंद राजस्थान सरकार ने सर्दियों के दौरान 12 दिनों तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2023 तक चलेगा. राजस्थान बोर्ड ने इस बार शीतकालीन अवकाश के दिनों की संख्या बढ़ा दी है और गर्मी की छुट्टियों की संख्या घटा दी है. जम्मू और कश्मीर में बर्फबारी शुरू जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्कूलों के लिए 3 महीने के शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. यहां  सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है. इसको देखते हुए नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं 1 दिसंबर को, कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 12 दिसंबर को बंद रहेगी. जनवरी में छुट्टियां 14 जनवरी शनिवार- मकर संक्रांति 14 जनवरी शनिवार- लोहड़ी 15 जनवरी रविवार- पोंगल 22 जनवरी रविवार- चंद्र नव वर्ष 26 जनवरी गुरुवार- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गुरुवार- वसंत पंचमी