सियोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वह इसी साल फोल्डेबल (मुड़नेवाला) स्मार्टफोन लांच करने वाली है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन पारंपरिक फ्लिप फोन की तरह ही होगा, जिसमें हैंडसेट के दोनों हिस्सों को एक हिंग की मदद से जोड़ा जाएगा. लेकिन दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज मोड़ पर भी वास्तविक डिस्प्ले देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्यूनिकेशन डिविजन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी. जे. कोह के हवाले से सीएनबीसी की मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, "अब एक फोल्डेबल डिवाइस लांच करने का वक्त आ चुका है, क्योंकि ग्राहकों के सर्वेक्षण से यह पता चलता है कि इस तरह के हैंडसेट का भी बाजार है."

इस हैंडसेट के बारे में विस्तृत जानकारी नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में होने वाले सैमसंग डेवलपर्स कांफ्रेस में दी जाएगी. हालांकि, कोह ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि इस डिवाइस को पूरी तरह से कब लांच किया जाएगा, या फिर इसे बिक्री के लिए बाजार में कब उतारा जाएगा.

इनपुट एजेंसी से भी