Samrat Prithviraj box office collection Day 1: ब़ॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) रिलीज कर दी गई है. शुक्रवार 3 जून को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म के रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन किया गया था. फिल्म को समीक्षकों की ओर से सराहा जा रहा है. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर रिव्यू अच्छे आ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बावजूद पहले दिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी. पहले दिन फिल्म की कमाई काफी कम रही है. 3 जून को ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के अलावा दो बड़ी फिल्मों को और रिलीज किया गया है. यह भी एक वजह हो सकती है कि अक्षय की फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल पाई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

एक साथ रिलीज हुई तीन फिल्में 

अदिवि सेष (Adivi Sesh) और सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) स्टारर मेजर भी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इसके अलावा कमल हासन की बिग बजट फिल्म 'विक्रम' ने भी थिएटर में दस्तक दे दी है. चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) के निर्देशक में बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj)  ने अपने पहले दिन 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया. 

अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार फिल्म अपने पहले दिन 10.50 करोड़ की कमाई करने में सफल रही. वहीं मेजर की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन मेजर ने हिंदी बैलट में करीब 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जबकि दक्षिण भारत में फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और कमाई के मामले में पहले दिन वहां मेजर ने 15 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. 

कमाई के मामले 'विक्रम' निकली सबसे आगे

कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' ने कमाई के मामले में इन दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ने का काम किया. कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस 40 से 50 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रहती है.