'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मजबूत बनाने में देश की इस कंपनी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
देश की प्रमुख इस्पात निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा “स्टैचु ऑफ यूनिटी” के निर्माण के लगभग 50% स्टील की आपूर्ति की है.
देश की प्रमुख इस्पात निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा “स्टैचु ऑफ यूनिटी” के निर्माण के लगभग 50% स्टील की आपूर्ति की है. सेल ने देश के लौह पुरुष की याद में बनने वाली इस प्रतिमा के लिए लगभग लगभग 12000 मीट्रिक टन स्टील की आपूर्ति की है. वहीं इस प्रतिमा में 24000 मीट्रिक टन कुल स्टील लगा है. प्रतिमा को मजबूती प्रदान करने के लिए सेल के रीइन्फॉर्सड (सुदृढ़) स्टील जैसे टीएमटी इत्यादि के साथ-साथ सेल के स्मार्ट स्ट्रक्चरल और प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है.
सरदार सरोवर बांध में भी है सेल का स्टील
“स्टैचु ऑफ यूनिटी” सरदार सरोवर बांध के पास बनाया गया है. इस बांध का भी लोकार्पण पिछले साल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस बांध के निर्माण के लिए सेल ने कुल इस्तेमाल किए गए स्टील की लगभग 85% (करीब 85,000 मीट्रिक टन) आपूर्ति की थी. यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है, जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है. यहाँ से स्मारक तक जाने के लिए पुल बनाया गया है.
दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा में सहयोग एक उपलब्धि
स्टील एथारिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने इस मौके पर कहा कि “सेल के लिए यह उपलब्धि है कि दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा में 50 फीसदी लोहा सेल का लगा हुआ है. सेल देश के इस्पाती निर्माण का काम अपने उत्पादन के 60 सालों से लगातार निभाता आ रहा है और देश की तेजी से बढ़ती निर्माण जरूरतों को पूरा करने में लगा हुआ है, शायद ही राष्ट्रीय महत्व की कोई परियोजना होगी, जिसमें सेल स्टील का इस्तेमाल न हुआ हो.”