RRR Box Office Collection: दुनिया भर में बजा राजामौली की RRR का डंका, कमाई के मामले में The Batman को छोड़ा पीछे
RRR Box Office Collection: एस एस राजामौली की RRR ने वीकेंड में कमाई के मामले में 'The Batman' और 'The Lost City' को भी पीछे छोड़ दिया है.
RRR Box Office Collection: लंबे समय के इंतजार के बाद आई SS Rajamouli की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कलेक्शन के मामले में इसने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में इंटरनेशनल फिल्म्स 'The Batman' और 'The Lost City' से ज्यादा कमाई कर लिया है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआई (Jr NTR) और रामचरण (Ram Charan) को लेकर बनाई गई RRR ने रिलीज के पहले हफ्ते में 60 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है. The Batman ने इस हफ्ते में 45.5 मिलियन डॉलर और The Lost City ने 35 मिलियन डॉलर की कमाई की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हिंदी में कमाई का रिकॉर्ड
'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद राजामौली का क्रेज हिंदी सिनेमा में भी खूब है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 20.07 करोड़ रुपये और शनिवार को 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की.