IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित शर्मा, टीम में शामिल हुआ यह युवा बल्लेबाज
India vs South Africa Test Series: बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर सोमवार शाम को इस बात की जानकारी दी है.
India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर सोमवार शाम को इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम में जगह दी है.
पीटीआई के मुताबिक रोहित शर्मा को मुंबई में नेट सत्र के दौरान हाथ में चोट लगी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उनके कवर के तौर पर भारत ए टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल को बुलाया है. टीम के विशेषज्ञ राघवेंद्र उर्फ रघु की थ्रो डाउन का अभ्यास करते हुए रोहित को गेंद लगी लेकिन अभी उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चला है. फिलहाल रोहित को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वनडे सीरीज पर बाद में होगा फैसला
हालांकि, वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. रोहित शर्मा के करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि रोहित के हाथ में चोट लगी है लेकिन चिकित्सा टीम इसे देख रही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ‘ए’ टेस्ट मैच में 96 रन बनाने वाले प्रियांक पांचाल को कवर के तौर पर बुलाया गया है.
अधिकारी ने बताया कि पांचाल को सोमवार रात मुंबई में टीम होटल पहुंचने को कहा गया है. वह रोहित के कवर के तौर पर वहां है. साथ ही इसलिए भी ऐसा किया गया क्योंकि वह हाल में दक्षिण अफ्रीका गया था और रन बनाए थे, उसे टीम से जुड़ने को कहा गया है.