Rocketry The Nambi Effect box office collection: आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry The Nambi Effect) की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ इस शुक्रवार को रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदाहाफिज 2 अग्निपरीक्षा’ को पिछले दो दिनों में दर्शकों से ठंडा रिस्पांस ही मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ ने अपनी रिलीज के नौवें दिन करीब दो करोड़ रुपये की कमाई की है. बाकी फिल्मों की तुलना में ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ की कमाई अधिक रही है. रिलीज के पहले हफ्ते में करीब 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म अब तक सवा तीन करोड़ रुपये के करीब और कमा चुकी है. फिल्म आने वाले दिनों में और जबरदस्त कमाई कर सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हिंदी वर्जन में हुइ इतनी कमाई

‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry The Nambi Effect) के शोज थिएटर और मल्टीप्लेक्स में काफी कम है. इसके बावजूद भी फैंस से फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फिल्म ने हिंदी वर्जन में अब तक कुल 8 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ नांबी नारायणन के साथ हुए अन्याय की कहानी है जिसे आर माधवन ने बखूबी बड़े पर्दे पर उतारने का काम किया है. 

 ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ को नहीं मिल रहे दर्शक

विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ ने दो दिनों में कुल 3.05 करोड़ रुपये की कमाई है. ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ के शोज काफी ज्यादा है, लेकिन दर्शकों से फिल्म को उस तरह का रिस्पांस नहीं मिल रहा जिसकी अपेक्षाएं की गई थी. वहीं फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की रिलीज के 16वें दिन तक कुल कमाई करीब 76.43 करोड़ रुपये हो चुकी है.