राहत : पीएम मोदी की इस योजना से जुड़ने के लिए Aadhaar जरूरी नहीं
मोदी सरकार ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 1 अप्रैल को दो हजार रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आधार को बैंक खाते से जोड़ने की आवश्यकता को वैकल्पिक रखने का निर्णय किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री- किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत की थी. (फोटो : REUTERS)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री- किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत की थी. (फोटो : REUTERS)
मोदी सरकार ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 1 अप्रैल को दो हजार रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आधार को बैंक खाते से जोड़ने की आवश्यकता को वैकल्पिक रखने का निर्णय किया गया है. सरकार ने हालांकि कहा कि दूसरी किस्त पाने के लिए आधार संख्या बतानी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री- किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत 1.01 करोड़ किसानों को 2 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गयी थी.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि योजना के तहत 1 अप्रैल को किसानों को भेजी जाने वाली 2,000 रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए बैंक खाते से आधार का जुड़ा होना जरूरी नहीं होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने सेज अधिनियम, 2005 में संशोधन के लिए अध्यादेश लाने को मंजूरी दे दी. इसके बाद न्यास विशेष आर्थिक क्षेत्रों में इकाइयां स्थापित करने के लिए सरकार से संपर्क कर सकते हैं. सेज अधिनियम के वर्तमान प्रावधानों में न्यासों को विशेष आर्थिक क्षेत्रों में इकाइयों की स्थापना की अनुमति नहीं है.
08:37 AM IST