Ram Mandir: देश की इकोनॉमी के लिए बूस्टर बनेगा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 1 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर देश की इकोनॉमी को भी बूस्ट करने का काम कर रहा है. 22 जनवरी को देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है.
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. इस दिन का रामभक्तों को वर्षों से इंतजार है. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए एक तरफ अयोध्या में कई तरह के इंतजाम किए गए है, तो वहीं देश के तमाम हिस्सों में भी इस समारोह को लेकर काफी उत्साह है. बाजारों में राम झंडे, बैनर, टोपियां, टी-शर्ट से लेकर राम मंदिर तक की मांग बढ़ गई है.
ऐसे में राम मंदिर देश की इकोनॉमी को भी बूस्ट करने का काम कर रहा है. Confederation of All India Traders (CAIT) के अनुसार 22 जनवरी को देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है. ये अनुमान तमाम राज्यों के 30 शहरों के व्यापार संघों से फीडबैक प्राप्त होने के बाद जारी किया गया है.
राम झंडे, बैनर, टोपियां, टी-शर्ट तक की मांग
बता दें 22 जनवरी को देश भर में व्यापार संघों द्वारा लगभग 30,000 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दिन श्री राम चौकी, श्री राम रैलियां, श्री राम पद यात्रा जैसे आयोजन किए जाएंगे. ऐसे में इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के बीच श्री राम झंडे, बैनर, टोपियां, टी-शर्ट और राम मंदिर की छवि वाले 'कुर्ते' की अच्छी खासी बिक्री होने की उम्मीद है.
बढ़ रही है राम मंदिर के मॉडल की मांग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वहीं राम मंदिर के मॉडल की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. राम मंदिर मॉडल को लोग अपने घरों में रखकर इसका पूजन वगैरह करना चाहते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 22 जनवरी तक देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा मॉडल्स की बिक्री हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली में इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस बीच दिल्ली के कई बाजारों में प्रदर्शन के लिए वृन्दावन और जयपुर से लोक नर्तक और गायक भी शामिल होंगे.
05:47 PM IST