Ram Mandir: अयोध्या से वापस लौट पीएम मोदी ने अपने आवास पर जलाई 'रामज्योति', देखें तस्वीरें
Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह से वापस आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आवास पर रामज्योति जलाई.
Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आवास पर रामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाया. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर PM Modi ने देशवासियों से अपने-अपने घरों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर भगवान राम का स्वागत करने और देशभर में दीपावली जैसा उत्सव का माहौल बनाने का आग्रह किया था. देशवासियों से किए गए इसी आग्रह के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं दिल्ली के अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर रामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाया.
पीएम मोदी ने जलाई रामज्योति
अयोध्या में सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के संपन्न होने के बाद PM Modi ने देशवासियों से रामज्योति जलाने का आग्रह करते हुए X पर पोस्ट कर कहा था, "अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें. जय सियाराम! "
रामज्योति! #RamJyoti pic.twitter.com/DTxg2QquTT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि सोमवार के यादगार दिन से देश के सभी लोगों को जोड़ने के मेगा अभियान के तहत भाजपा ने 22 जनवरी को रात में अपने-अपने घरों में पांच दिए (रामज्योति) अवश्य जलाने का आग्रह किया था और इसे लेकर पार्टी ने देशभर में बूथ स्तर तक जाकर घर-घर तक यह मेगा अभियान भी चलाया था.
पीएम मोदी ने श्रमवीरों पर की पुष्प वर्षा
अयोध्या के राममंदिर में प्रभु विराजमान हो गए हैं. यहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. इस पल के साक्षी रहे पीएम मोदी न सिर्फ रामलला के सामने साष्टांग हुए बल्कि मंदिर को आकार देने वाले श्रमवीरों पर पुष्प वर्षा भी की. PM Modi ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की. यह मजदूर मंदिर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों के हैं. इन्होंने दिन रात मेहनत कर तय समय पर मंदिर का निर्माण किया. पीएम ने राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए.
श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन भी किया. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ. बड़ी शांति से और विधि-विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई.
08:59 PM IST