Raju Srivastava health update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अब भी काफी गंभीर बनी हुई है. उनकी सांसें चल रही हैं और ब्रेन के साथ बाकी हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया है. राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए उनके फैंस दुआ कर रहे हैं. अब उनके दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने पुष्टि की है कि उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है. लेटेस्ट वीडियो में सुनील पाल बेहद भावुक नजर आएं और राजू श्रीवास्तव के लिए फैंस से दुआ करने को कहा है. उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है और वो कोई रिस्पांस नहीं दे रहे हैं. सुनील पाल ने बताया कि डॉक्टर्स को भी नहीं समझ में आ रहा है कि क्या करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी चमत्कार होने की प्रार्थना कर रहे

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)  करीब एक हफ्ते से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती हैं. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें यहां लाया गया था. बुधवार को शेखर सुमन ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी थी कि वह अब बेहतर हो रहे हैं. हालांकि, कॉमेडियन को लेकर बुरी खबर सामने आई है कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है. उनका ब्रेन डेड है. वे सभी चमत्कार होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

जिम में वर्कआउट के दौरान पड़ा था दिल का दौरा

बता दें कि 10 अगस्त को 58 वर्षीय राजू जिम में जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जिम में वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. उनके ट्रेनर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली पहचान

राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव हैं, लेकिन वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन से उन्हें पहचान मिली.उन्होंने 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉबे टू गोवा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में एक्टिंग की. राजू श्रीवास्तव ने 'बिग बॉस' सीजन तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.