राजस्थान (Rajasthan) में बड़े पैमाने पर किसानों से उनकी उपज की सरकारी खरीद की जा रही है. समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसल बिकने से किसान (Farmers) भी खुश नजर आ रहे हैं. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों से मूंग (Moong) और मूंगफली (Mungfali) की 1 लाख, 99 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीद कर चुकी है. खास बात ये है कि किसानों को उपज का भुगतान चार दिन के अंदर सीधे उनके खातों में किया जा रहा है. राज्य सरकार ने अब तक 1,1765 लाख किसानों से 1,231 करोड़ रुपये मूल्य की फसल खरीद चुकी है. इनमें से 79,996 किसानों को 969 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

चार दिन में भुगतान

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udai Lal Anjana) ने बताया कि किसानों को जल्द से जल्द भुगतान हो, इसके लिए वेयर हाउस (Warehouse) ई-रिसिप्ट सेवा शुरू की गई है. यह पहली बार हुआ है कि किसान द्वारा उपज बेचने ने के चार दिन के भीतर ही भुगतान सीधा उसके खाते में पहुंच रहा है.

   

मूंग के लिए 1,32,174 और मूंगफली (Peanut) के लिए 1,21,184 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से मूंग के लिए 95,228 और मूंगफली के लिए 59,132 किसानों को तारीख आवंटित की जा चुकी हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अब तक 95,228 किसानों से 781.10 करोड़ रुपये का 1 लाख, 10,794 मीट्रिक टन मूंग और 59 हजार, 132 किसानों से 450.41 करोड़ रुपये की 88,489 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जा चुकी है. खरीद को लेकर बारदाने की कोई कमी नहीं है और किसानों से बिना किसी परेशानी के खरीद की जा रही है.

बता दें कि राजस्थान सरकार ने 2.28 लाख मीट्रिक टन मूंग, 73.800 हजार मीट्रिक टन उड़द, 3.6875 लाख मीट्रिक टन मूंगफली और 3.54100 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद का लक्ष्य रखा है.

(रिपोर्ट- आशीष चौहान/ जयपुर)