राजस्थान में 100 यूनिट्स प्रति माह बिजली फ्री, 200 यूनिट्स पर सरचार्ज समेत सभी शुल्क होंगे माफ
Rajasthan government free electricity: राजस्थान सरकार द्वारा 1.04 करोड़ बिजली उपभोक्ता के लिए राज्य सरकार ने ऐलान किया है. सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में 100 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया है. साथ 200 यूनिट तक स्थाई शुल्क को माफ किया है.
Rajasthan free electricity: राजस्थान में 1.04 करोड़ बिजली उपभोक्ता के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. 100 यूनिट तक बिजली को फ्री कर दिया है. वहीं, 200 यूनिट तक स्थाई शुल्क फ्यूल सरचार्ज और अन्य शुल्क माफ कर दिया गया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है. सीएम ने कहा है कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.
सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के नाम दिया संदेश
सीएम अशोक गहलोत ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा. 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा.'
200 यूनिट बिजली पर सभी शुल्क माफ
सीएम अशोक गहलोत ने आगे वीडियो में कहा, 'खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.' आपको बता दें कि सीएम ने ट्वीट कर लिखा था, 'आज 10.45 PM पर प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करूंगा.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है. सीएम अशोक गहलोत इससे पहले महंगाई राहत शिविर लगा रहे हैं. राज्य सरकार ने इससे पहले सिलेंडर की कीमत को 500 रुपए कर दिया था. वहीं, पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू की थी. गौरतलब है कि अभी तक दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री है.