India vs Sri Lanka 1st Test : भारतीय टीम ने श्रीलंका को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 222 रनों से हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन रवींद्र जडेजा के अलावा आर अश्विन ने भी अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविवार को महान ऑलराउंडर कपिल देव के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अश्विन ने महज 85वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ जबकि कपिल ने 131 टेस्ट में इतने विकेट लिये थे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अश्विन के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि

कपिल और अश्विन के दौर, परिस्थितियों और विरोधी टीमों को देखते हुए तुलना नहीं की जा सकती और दोनों की गेंदबाजी भी अलग है. सिर्फ आंकड़ों की बात करें तो तमिलनाडु के स्पिनर अश्विन की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले रविंद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करके पहली पारी में 400 रन की बढत बना ली थी.

फ्लॉप रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज

वहीं यह विराट कोहली का सौवां टेस्ट और रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला टेस्ट है लेकिन इसमें नायक साबित हुए जडेजा जिन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिये. श्रीलंकाई टीम 45 ओवर में आउट हो गई. श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिये. पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई.