पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं और अब विजेताओं के नाम भी सामने आने लगे हैं. सबसे दिलचस्प सीट है फरीदकोट, जहां से सरबजीत सिंह आगे चल रहे हैं. बता दें कि सबरजीत सिंह के पिता बेअंत सिंह थे, जिन्होंने इंद्रा गांधी की हत्या की थी. आइए जानते हैं पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कैसे आ रहे हैं रुझान.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरदासपुर सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के दिनेश सिंह बब्बू को 82,861 वोट से हराया है. सुखजिंदर सिंह को चुनाव में 3,64,043 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के दिनेश सिंह को 2,81,182 वोट मिले. इस सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही.

अगर बात करें चंडीगढ़ सीट की तो यहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने महज 2504 वोटों से भाजपा के संजय टंडन को हरा दिया. मनीष को कुल 2,16,657 वोट मिले, जबकि संजय के हिस्से में 2,14,153 वोट आए. इस सीट पर तीसरे नंबर की पार्टी रही बहुजन समाज पार्टी.

इस चुनाव में लुधियाना सीट से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा ने विजय हासिल की है. उन्हें कुल 3,22,224 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को 20,942 वोट से हराया. रवनीत सिंह को चुनाव में कुल 3,01,282 वोट मिले. इस सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही.

पंजाब की होशियारपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने जीत हासिल की है, जिन्हें कुल 3,03,859 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी यामिनी गोमर को 44,111 वोट से हराया है. इस सीट पर भी भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी बनी.

लोकसभा चुनाव में आनंदपुर साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कांग जीते हैं, जिन्हें 3,13,217 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंदर सिंगला को  10,846 वोटों से हराया है, जिन्हें 3,02,371 वोट मिले. इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर पर रही.

पंजाब की बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 3,76,558 वोट मिले हैं. हरसिमरत कौर ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह को 49,656 वोट से हराया है. बता दें कि गुरमीत सिंह को कुल 3,26,902 वोट मिले.

फिरोजपुर सीट पर कांग्रेस के शेर सिंह ने जीत हासिल कर ली है. शेर सिंह को कुल 2,66,626 वोट मिले हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह काका को 3242 वोट से हराया है. जगदीप सिंह को 2,63,384 वोट मिले हैं.

पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस के गुरजीत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल को 40,301 वोट से हराया है. गुरजीत सिंह को कुल मिलाकर 2,55,181 वोट मिले हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 2,07,205 वोट मिले.

पंजाब में शाम 5 बजे तक 4 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जलंधर सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी 175993 वोट से जीत गए हैं, जबकि भाजपा के सुशील कुमार रिंकू हार गए हैं. वहीं फतेहगढ़ साहिब सीट से खड़े अमर सिंह 34202 वोट से जीते और आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह को हराया. पटियाला सीट से डॉ. धर्मवीर गांधी ने जीत हासिल की और डॉ. बलबीर सिंह को हरा दिया. इतना ही नहीं, संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. गुरमीत सिंह ने कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को हराया है. इसके अलावा 5 बजे तक कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे बढ़ती जा रही है. इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल के खाते में अब तक के रुझानों में 1 सीट आती दिख रही है. वहीं इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे है और भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 3 4 7
Aam Aadmi Party - AAAP 1 2 3
Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1
Independent - IND 0 2 2
Total 4 9 13

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सुखजिंदर सिंह रंधावा 84223 वोट से आगे चल रहे हैं. अमृतसर सीट पर गुरजीत सिंह 40146 वोट से आगे हैं. लुधियाना से अमरिंदर सिंह 24509 वोट से आगे हैं. पटियाला सीट पर डॉ. धर्मवीर गांधी 14961 वोट से आगे हैं. वहीं फिरोजपुर सीट पर शेर सिंह 3439 वोट से आगे हैं. 

होशियारपुर सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल 44466 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब सीट पर मालविंदर सिंह कांग 10827 वोट से आगे हैं. संगरूर सीट से गुरमीत सिंह 171549 वोट से आगे हैं. बठिंडा हरसिमरत कौर बादल 50000 वोट से आगे हैं. खादूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह 178022 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदकोट सीट पर सरबजीत सिंह खालसा 70246 वोट से आगे हैं.  वहीं अगर बात चंडीगढ़ की करें तो वहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी 2504 वोट से आगे हैं.

पटियाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धर्मवीर गांधी ने 14831 वोट से जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल मिलाकर 305616 वोट मिले हैं. इस सीट पर उनके सबसे करीबी दावेदार आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह रहे, जिन्हें कुल मिलाकर 290785 वोट मिले. भाजपा की दावेदार प्रनीत कौर को करीब 288998 वोट मिले. 

संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने यह सीट 172560 वोट से जीती है, जिन्हें कुल मिलाकर 364085 वोट मिले. गुरमीत सिंह ने कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को हराया है, जिन्हें कुल 191525 वोट मिले हैं.

फतेहगढ़ साहिब सीट से खड़े अमर सिंह 34202 वोट से जीते. उन्हें कुल मिलाकर 332591 वोट मिले हैं. उनके सबसे करीबी दावेदार थे आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह, जिन्हें कुल 298389 वोट मिले हैं. भाजपा के गेज्जा राम तो 127521 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रह गए.

पंजाब में 3 बजे तक चुनावी नतीजे काफी दिलचस्प हो चुके हैं. जलंधर सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी 175993 वोट से जीत गए हैं, जबकि भाजपा के सुशील कुमार रिंकू हार गए हैं. 3 बजे तक के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बना चुकी है और एक सीट जीत चुकी है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे बढ़ती जा रही है. इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल के खाते में अब तक के रुझानों में 1 सीट आती दिख रही है. इनके अलावा इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे है और भाजपा एक भी सीट पर आगे नहीं है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 1 6 7
Aam Aadmi Party - AAAP 0 3 3
Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1
Independent - IND 0 2 2
Total 1 12 13

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सुखजिंदर सिंह रंधावा 51550 वोट से आगे चल रहे हैं. अमृतसर सीट पर गुरजीत सिंह 34582 वोट से आगे हैं. लुधियाना से अमरिंदर सिंह 30534 वोट से आगे हैं. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह 33885 वोट से आगे हैं. पटियाला सीट पर डॉ. धर्मवीर गांधी 14961 वोट से आगे हैं. वहीं फिरोजपुर सीट पर शेर सिंह 6867 वोट से आगे हैं. 

होशियारपुर सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल 43405 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब सीट पर मालविंदर सिंह कांग 12434 वोट से आगे हैं. संगरूर सीट से गुरमीत सिंह 171549 वोट से आगे हैं. बठिंडा हरसिमरत कौर बादल 51801 वोट से आगे हैं. खादूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह 144552 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदकोट सीट पर सरबजीत सिंह खालसा 59877 वोट से आगे हैं.  वहीं अगर बात चंडीगढ़ की करें तो वहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी 3689 वोट से आगे हैं.

पंजाब की जलंधर सीट के नतीजे आ गए हैं. यहां से चरणजीत सिंह चन्नी 175993 वोट से जीते हैं, जिन्हें कुल 390053 वोट मिले. यहां से भाजपा के सुशील कुमार रिंकू हार गए हैं, जिन्हें कुल 214060 वोट मिले हैं.

अगर पंजाब में 1 बजे तक के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे बढ़ती जा रही है. इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल के खाते में अब तक के रुझानों में 1 सीटें आ चुकी हैं. बता दें कि पंजाब में इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे है और भाजपा भी एक सीट पर आगे है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 6 6
Aam Aadmi Party - AAAP 0 3 3
Bharatiya Janata Party - BJP 0 1 1
Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1
Independent - IND 0 2 2
Total 0 13 13

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सुखजिंदर सिंह रंधावा 36278 वोट से आगे चल रहे हैं. अमृतसर सीट पर गुरजीत सिंह 22828 वोट से आगे हैं. जलंधर से चरणजीत सिंह चन्नी 156484 वोट से आगे हैं. लुधियाना से अमरिंदर सिंह 29492 वोट से आगे हैं. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह 28037 वोट से आगे हैं. पटियाला सीट पर डॉ. धर्मवीर गांधी 9500 वोट से आगे हैं. 

होशियारपुर सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल 29516 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब सीट पर मालविंदर सिंह कांग 7307 वोट से आगे हैं. संगरूर सीट से गुरमीत सिंह 150276 वोट से आगे हैं. वहीं फिरोजपुर सीट पर शेर सिंह 1273 वोट से आगे हैं. बठिंडा हरसिमरत कौर बादल 47906 वोट से आगे हैं. खादूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह 114995 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदकोट सीट पर सरबजीत सिंह खालसा 55871 वोट से आगे हैं.  वहीं अगर बात चंडीगढ़ की करें तो वहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी 10194 वोट से आगे हैं.

अगर पंजाब में 12 बजे तक के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे बढ़ती जा रही है. इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल के खाते में अब तक के रुझानों में 1 सीटें आ चुकी हैं. बता दें कि पंजाब में इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे है और भाजपा एक भी सीट पर आगे नहीं है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 7 7
Aam Aadmi Party - AAAP 0 3 3
Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1
Independent - IND 0 2 2
Total 0 13 13

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सुखजिंदर सिंह रंधावा 27605 वोट से आगे चल रहे हैं. अमृतसर सीट पर गुरजीत सिंह 15632 वोट से आगे हैं. जलंधर से चरणजीत सिंह चन्नी 121850 वोट से आगे हैं. लुधियाना से अमरिंदर सिंह 15664 वोट से आगे हैं. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह 18839 वोट से आगे हैं. पटियाला सीट पर डॉ. धर्मवीर गांधी 7651 वोट से आगे हैं. वहीं फिरोजपुर सीट पर शेर सिंह 4259 वोट से आगे हैं

होशियारपुर सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल 19429 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब सीट पर मालविंदर सिंह कांग 1497 वोट से आगे हैं. संगरूर सीट से गुरमीत सिंह 1,11,113 वोट से आगे हैं. बठिंडा हरसिमरत कौर बादल 40410 वोट से आगे हैं. खादूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह 76222 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदकोट सीट पर सरबजीत सिंह खालसा 41758 वोट से आगे हैं.  वहीं अगर बात चंडीगढ़ की करें तो वहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी 10423 वोट से आगे हैं.

पंजाब में 11 बजे तक कांग्रेस ने 6 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे है. इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि पंजाब में इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 6 6
Aam Aadmi Party - AAAP 0 3 3
Shiromani Akali Dal - SAD 0 2 2
Independent - IND 0 2 2
Total 0 13 13

गुरदासपुर सीट पर सुखजिंदर सिंह रंधावा 14056 वोट से आगे हैं. अमृतसर सीट पर गुरजीत सिंह 11,283 वोट से आगे हैं. जलंधर से चरणजीत सिंह चन्नी 85,986 वोट से आगे हैं. लुधियाना से अमरिंदर सिंह 4214 वोट से आगे हैं. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह 18,836 वोट से आगे हैं. पटियाला सीट पर डॉ. धर्मवीर गांधी 2345 वोट से आगे हैं. 

होशियारपुर सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल 10,925 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब सीट पर मालविंदर सिंह कांग 3356 वोट से आगे हैं. संगरूर सीट से गुरमीत सिंह 76,709 वोट से आगे हैं. बठिंडा हरसिमरत कौर बादल 23,791 वोट से आगे हैं. खादूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह 61,062 वोट से आगे हैं. वहीं फरीदकोट सीट पर सरबजीत सिंह खालसा 32,009 वोट से आगे हैं. फिरोजपुर सीट पर नरदेव सिंह 2051 वोट से आगे हैं.  वहीं अगर बात चंडीगढ़ की करें तो वहां से कांग्रेस के मनीष तिवारी 5027 वोट से आगे हैं.

पंजाब में 10.40 बजे तक कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे है. इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. पंजाब में इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे है. बता दें कि एक सीट पर भाजपा भी आगे है.

Party Won Leading Total
Indian National Congress - INC 0 5 5
Aam Aadmi Party - AAAP 0 3 3
Shiromani Akali Dal - SAD 0 2 2
Bharatiya Janata Party - BJP 0 1 1
Independent - IND 0 2 2
Total 0 13 13