900 से ज्यादा दवाओं के दाम बढ़े, पैरासिटामोल से लेकर एंटीबायोटिक, ग्लूकोज से लेकर ऑक्सीजन तक हुई महंगी
पैरासिटामोल से लेकर एज़िथ्रोमाइसिन तक के दाम बढ़े हैं. अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन से लेकर स्टेंट तक हुए महंगे. जानिए क्यों बढ़े हैं दवाओं के दाम और आपकी जेब पर कितना खर्च पड़ेगाय
अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन से लेकर स्टेंट तक हुए महंगे. (Image- Canva)
अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन से लेकर स्टेंट तक हुए महंगे. (Image- Canva)
भारत में दवाओं के दाम तय करने वाली संस्था NPPA यानी National pharmaceutical pricing authority ने दवाओं के दाम बढ़ा दिए हैं. 1 अप्रैल 2023 से नए दाम प्रभावी हो गए हैं. दवाओं की कीमत में 10 से 30% तक की बढ़ोतरी की गई है. दवा के दामों में ये बदलाव WPI के 12% तक पहुंचने के बाद किया गया है. इस बारे में गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
इन दवाओं के बढ़ गए दाम
पैरासिटामोल की गोली, सिरप और इंजेक्शन सभी महंगे हो गए हैं. एंटीबायोटिक दवा एजिस्थ्रोमाइसिन, दर्द कम करने के लिए दिया जाने वाला ट्रेमाडॉल का इंजेक्शन, डीपीटी वैक्सीन, यहां तक कि फॉलिक एसिड की दवाओं के दाम भी बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- MNC की नौकरी छोड़ इसे बनाया कमाई का जरिया, अब हो रही है लाखों की कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टिटनेस का इंजेक्शन, विटामिन की दवाएं, डॉक्सीसाइक्लिन दवा, ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले एम्फोटेरिसिन बी के इंजेक्शन का दाम भी बढ़ गया है.
डाइक्लोफिनेक, दिल के मरीजो को दी जाने वाली एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. प्रोजेस्ट्रोन की दवा, कैल्शियम कार्बोनेट की दवा, कंडोम के दाम भी बढ़ाए गए हैं. डायबिटीज के मरीजों के इंसुलिन के पेन के दाम भी बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिया जाने वाला ग्लूकोज़ और सोडियम क्लोराइड और दिल की ब्लॉकेज खोलने के लिए लगाए जाने वाले स्टेंट्स के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं.
Stents हुए महंगे- दिल संभाल कर
Bare metal Stents 10,509 रुपए के हो गए हैं तो दवा वाले यानी Drug Eluting Stents की एक यूनिट की कीमत 38,265 रुपए हो गई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मिला केले की खेती का आइडिया, अपने गांव को बना दिया केला हब, जानिए सफलता की कहानी
क्या आपकी जेब पर पड़ेगी मार?
World Price index होलसेल बाजार में खरीदे और बेचे जाने वाले सामान में होने वाले बदलावों को दर्शाता है. जिसके आधार पर भारत में भी सामान का दाम तय होता है. आप कह सकते हैं कि ये महंगाई नापने का पैमाना है. हालांकि ये होलसेल रेट में हुआ बदलाव है. इस लिस्ट में बढ़ाए गए दाम Ceiling Price कहलाते हैं यानी इस दाम से ज्यादा दाम पर दवा नहीं बेची जा सकेगी. लेकिन रिटेलर चाहे तो प्रतियोगिता में बने रहने के लिए इससे कम पर दवा बेचने का फैसला ले सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:25 PM IST