दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! गर्मी में सड़कों पर लंबे जाम में नहीं बहेगा पसीना, बस एक क्लिक पर बुक हो जाएगी AC बस
AC Shuttle Bus Service in Delhi: दिल्ली में बहुत जल्द ऐप बेस्ड प्रीमियम AC बस सर्विस शुरू होने वाली है. इससे आपको सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम से थोड़ी राहत मिल सकती है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
AC Shuttle Bus Service in Delhi: दिल्ली के सड़कों पर जाम की समस्या बहुत आम है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में घंटों सड़क पर लंबे जाम में फंसे रहने से आपकी हालत खराब हो सकती है. ऑफिस आने और जाने के समय में यह समस्या और गंभीर हो जाती है. लेकिन बहुत जल्द आपको इस समस्या से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली सरकार लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करने के लिए बहुत जल्द ऐप बेस्ड बस सर्विस शुरू कर सकती है. ये प्रीमियम AC बस सर्विस शटल सर्विस की तरह काम करेगी और लोग बड़ी ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया, "दिल्लीवासी जल्द ही ऐप बेस्ड इंटरसिटी प्रीमियम बस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. दिल्ली सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम के तहत प्राइवेट बस ऑपरेटर प्रीमियम बस सेवा प्रदान करेंगे. इसका उद्देश्य दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है."
एक क्लिक में बुक होगी बस
कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने को प्रेरित करने के लिए इस प्रीमियम बस सर्विस को शुरू कर रही है. इसमें वे ऐप बेस्ड एग्रीग्रेटर्स से बस एक क्लिक में अपनी बस बुक कर ऑफिस या कहीं भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस सर्विस के आ जाने के बाद से प्राइवेट कैब का भी सड़कों पर लोड कम होगा. महंगी सर्विस होने के कारण सभी लोग कैब का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. इस शटल सर्विस के आ जाने के बाद वो भी अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं आ जा सकेंगे.
अप्रैल से शुरू होगी सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि इस सर्विस को लेकर सभी तैयारियां अपने फाइनल स्टेज में है और अक्टूबर तक इस सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है. इससे लोगों को घंटों लंबे जाम से भी छुटकारा मिलेगा और काफी सारा कीमती समय भी बचेगा. एक बार दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद यह प्रीमियम बस सर्विस दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. कैबिनेट से इसे 2 महीने के भीतर मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
पैसेंजर्स को मिलेगी ये सुविधाएं
इस प्रीमियम बस सर्विस में पैसेंजर्स को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो पैसेंजर्स को एक AC बस में मिलती हैं. खास बात ये है कि इस बस में पैसेंजर्स को खड़े होकर जाने की मंजूरी नहीं होगी, जिसका मतलब है कि जितनी सीटें होंगी, सिर्फ उतनी ही बुकिंग ली जाएगी. बस में पैसेंजर्स के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार न हो, इसके लिए बकाएदा नियम बनाए जाएंगे. इसके अलावा किस स्टॉप के लिए कितना किराया होगा, इसकी जानकारी भी लोगों को मोबाइल ऐप पर ही मिल जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:59 PM IST