मोदी सरकार का सपना: हर घर में होगी टीवी सेट, भारत बनेगा सबसे ज्यादा टेलीविजन वाला देश
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया में सबसे अधिक टेलीविजन वाला देश बन जाएगा, जहां प्रत्येक घर में टीवी सेट होगा. उन्होंने कहा, 'एक नया सपना है कि आने वाले वर्षों में प्रत्येक घर में टेलीविजन हो. इस समय भारत में करीब 25 करोड़ परिवार हैं, जिनमें से 18 करोड़ के पास टीवी सेट है. अभी भी 7 करोड़ परिवार ऐसे हैं, जिनके पास टीवी नहीं है.'
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया में सबसे अधिक टेलीविजन वाला देश बन जाएगा, जहां प्रत्येक घर में टीवी सेट होगा. उन्होंने कहा, 'एक नया सपना है कि आने वाले वर्षों में प्रत्येक घर में टेलीविजन हो. इस समय भारत में करीब 25 करोड़ परिवार हैं, जिनमें से 18 करोड़ के पास टीवी सेट है. अभी भी 7 करोड़ परिवार ऐसे हैं, जिनके पास टीवी नहीं है.'
जावड़ेकर ने श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'जल्द ही भारत दुनिया में सबसे अधिक टीवी सेट वाला देश होगा, ऐसा मेरा विश्वास है.' उन्होंने कहा कि पिछले 3 दशक के दौरान टेलीविजन का तेजी से विस्तार हुआ है और 1990 के दशक के बाद चैनलों की बाढ़ आ गई, जबकि इससे पहले सिर्फ दूरदर्शन का एक चैनल होता था. उन्होंने कहा, 'आज हमारे यहां विभिन्न क्षेत्र के 700 से अधिक टीवी चैनल हैं. 1992-93 में प्राइवेट चैनलों के आने के बाद इस क्षेत्र में क्रांति हुई.' उन्होंने देश में टीवी सेट के प्रसार का श्रेय केबल टीवी को दिया.
उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं, और जो कुछ हद तक सही भी है कि केबल क्रांति थी. ऐसा सरकार की वजह से नहीं हुआ, बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि इस क्षेत्र में सरकार नहीं थी.' उन्होंने खुशी जाहिर की कि करीब 9 करोड़ लोग डीटीएच के जरिए टीवी देखते हैं.