रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाती है ये सरकारी स्कीम, मिलता है 50000 तक का लोन, जानिए डीटेल
PM Svanidhi Scheme: पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को सरकार की ओर से कम से कम 10000 रुपए ज्यादा से ज्यादा 50000 रुपए तक के लोन की सुविधा मिलती है.
PM Svanidhi Scheme: कोरोना महामारी के दौरान देश के कई हिस्सों में रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को असुविधा देखने को मिली थी. कई रेहड़ी-पटरी वाले लोगों का रोजगार छिन गया था. कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लगा था, जिसकी वजह से छोटे-मझौले व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था लेकिन इन लोगों को आर्थिक तौर पर सहायता देने और दोबारा व्यापार शुरू करने के लिए पूंजी जुटाने के लिए सरकार की ओर से एक स्कीम की शुरुआत की गई थी. इस स्कीम का नाम है पीएम स्वनिधि योजना. पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को सरकार की ओर से कम से कम 10000 रुपए ज्यादा से ज्यादा 50000 रुपए तक के लोन की सुविधा मिलती है
बिना किसी गारंटी मिलता है लोन
इस स्कीम के तहत रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है. खास तौर पर इस स्कीम को सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया था. पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को 10000 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन मिलता है.
TRENDING NOW
पीएम स्वनिधि के तहत पहली बार 10000 रुपए तक का लोन लिया जाता है, अगर किसी ने इस लोन को समय पर चुका दिया है तो दूसरी बार स्कीम के तहत 20000 रुपए तक का लोन दिया जाता है. ऐसे ही तीसरी बार 50000 रुपए का तक लोन मिल सकता है.
कितने समय में चुका सकते हैं लोन?
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ली गई लोन की राशि को आप 1 साल की अवधि के भीतर चुका सकते हैं. हर महीने किस्तों में इस लोन की राशि को चुकाया जा सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार के पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
- किसी भी सरकारी बैंक के जरिए इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है
- सरकारी बैंक से पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म लेकर भरें
- फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी अटैच करें
- आवेदन मंजूर होने पर पहली किस्त आपके खाते में आ जाएगी
05:40 PM IST