आज राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देश को सौंपेंगे जोधपुर IIT, करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात
पीएम मोदी राजस्थान में 5,000 करोड़ से ज्यादा की तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश को 12,600 करोड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का तोहफा देंगे.
Image- ANI
Image- ANI
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस बीच वो करोड़ों की लागत वाले प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम पहले राजस्थान जाएंगे और वहां पर 5,000 करोड़ से ज्यादा की तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश को 12,600 करोड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का तोहफा देंगे. राजस्थान दौरे पर पीएम देश को जोधपुर आईआईटी भी सौंपेंगे.
PM Modi to visit Rajasthan, Madhya Pradesh to launch multiple development projects today
— ANI Digital (@ani_digital) October 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/M4PmKZaYfW#PMModi #Rajasthan #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ZRUkPL9mR4
राजस्थान को पीएम देंगे ये सौगात
पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे राजस्थान के जोधपुर पहुंचेंगे. यहां वे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और जोधपुर में 'ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक' की आधारशिला रखेंगे. कुल 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग लगभग 24,000 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी और व्यस्त समय के दौरान 2,500 यात्रियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह सुसज्जित होगी.
वहीं जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला 'ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक' और पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक विकसित किए जाएंगे. एम्स जोधपुर में 'ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर' के लिए एकीकृत केंद्र 350 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा. इसमें ट्राइएज, डायग्नोस्टिक्स, डे केयर, वार्ड, निजी कमरे, मॉड्यूलर ऑपरेटिंग थिएटर, गहन चिकित्सा कक्ष और डायलिसिस कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल होंगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसके अलावा देश को जोधपुर आईआईटी समर्पित भी करेंगे. ये अत्याधुनिक परिसर 1135 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए नवविकसित 'केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला', स्टाफ क्वार्टर और 'योग और खेल विज्ञान भवन' राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय, 600 छात्रों की क्षमता वाले छात्रावास और छात्रों के लिए भोजन कक्ष की सुविधा की भी आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन - रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को खांबली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री दो अन्य रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिनमें 145 किमी लंबी 'डेगाना-राय का बाग' रेल लाइन और 58 किमी लंबी 'डेगाना-कुचामन सिटी' रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं.
मध्य प्रदेश को मिलेगा ये तोहफा
पीएम मोदी मध्यप्रदेश में 12,600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं. वे इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत बने 1,000 से ज्यादा घरों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लगभग 128 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस परियोजना से 1000 से अधिक परिवारों को फायदा होगा.
09:25 AM IST