एयरपोर्ट में नया टर्मिनल भवन, 39 किमी लंबी चार लेन की सड़क, पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु को देंगे 19,850 करोड़ रुपए की सौगात
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी 2024 को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप का दौरा करेंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट, रेलवे और गैस और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: पीएम नरेंद्र मोदी साल 2024 का पहला दौरा दक्षिण भारत का करेंगे. प्रधानमंत्री 2 जनवरी 2024 को सुबह करीब 10:30 बजे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे. तिरुचिरापल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, शिपिंग और उच्चतर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इसके अलावा लक्षद्वीप का भी दौरा करेंगे.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना एयरपोर्ट, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं
तिरुचिरापल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. यह टर्मिनल भवन 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है, दो-स्तरीय नया अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल भवन सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों और व्यस्त समय के दौरान लगभग 3500 यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखता है. नये टर्मिनल में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुख-सुविधाएं और विशेषताएं हैं.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: रेलवे की परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित, 160 किमी के रेल लाइन खंड का होगा दोहरीकरण
प्रधानमंत्री अनेक रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें 41.4 किलोमीटर लंबे सेलम-मैग्नेसाइट जंक्शन-ओमालूर-मेट्टूर बांध खंड के दोहरीकरण की परियोजना शामिल है; मदुरै-तूतीकोरिन तक 160 किलोमीटर के रेल लाइन खंड के दोहरीकरण की परियोजना; और रेल लाइन विद्युतीकरण के लिए तीन परियोजनाएं अर्थात तिरुचिरापल्ली- मनामदुरै- विरुधुनगर; विरुधुनगर - तेनकासी जंक्शन; सेनगोट्टई - तेनकासी जंक्शन - तिरुनेलवेली – तिरुचेंदूर शामिल हैं. रेल परियोजनाएं माल ढुलाई और यात्रियों को ले जाने की रेल क्षमता में सुधार करने में मदद करेंगी और तमिलनाडु में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में योगदान देंगी.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: सड़क क्षेत्र की पांच परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित, कनेक्टिविटी में होगा सुधार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री सड़क क्षेत्र की पांच परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. परियोजनाओं में एनएच-81 के त्रिची-कल्लागम खंड के लिए 39 किमी लंबी चार लेन की सड़क शामिल है; एनएच-81 के कल्लागम-मीनसुरूट्टी खंड की 60 किमी लंबी 4/2-लेन; एनएच-785 के चेट्टीकुलम-नाथम खंड की 29 किमी लंबी चार-लेन की सड़क; एनएच-536 के कराईकुडी-रामनाथपुरम खंड के पक्के किनारे के साथ 80 किमी लंबी दो लेन; और एनएच-179ए सेलम - तिरुपथुर - वानियमबाडी रोड के 44 किमी लंबे खंड को चार लेन बनाना. सड़क परियोजनाएं क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित और तेज़ यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी और त्रिची, श्रीरंगम, चिदंबरम, रामेश्वरम, धनुषकोडी, उथिराकोसमंगई, देवीपट्टिनम, इरवाडी, मदुरै जैसे औद्योगिक और वाणिज्यिक केन्द्रों की कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: तमिलनाडु के पूर्वी तट के बंदरगाह को सड़क से जोड़ेगी नई परियोजनाएं
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें एनएच 332ए के मुगैयुर से मरक्कनम तक 31 किमी लंबी चार लेन की सड़क का निर्माण शामिल है. यह सड़क तमिलनाडु के पूर्वी तट पर बंदरगाहों को जोड़ेगी, विश्व धरोहर स्थल - मामल्लपुरम तक सड़क सम्पर्क बढ़ाएगी और कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: कार्गो बर्थ II का करेंगे उद्घाटन, नौ हजार करोड़ रुपए की पेट्रोलियम योजनाएं करेंगे राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री कामराजार बंदरगाह के जनरल कार्गो बर्थ-II (ऑटोमोबाइल निर्यात/आयात टर्मिनल-II और कैपिटल ड्रेजिंग चरण-V) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जनरल कार्गो बर्थ-II का उद्घाटन देश के व्यापार को मजबूत करने की दिशा में एक कदम होगा जो आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में मदद करेगा.कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 9000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला भी रखेंगे.
राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली दो परियोजनाओं में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की आईपी101 (चेंगलपेट) से एन्नोर - तिरुवल्लूर - बेंगलुरु - पुडुचेरी - नागपट्टिनम - मदुरै - तूतीकोरिन के आईपी 105 (सयालकुडी) खंड तक 488 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन; और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 697 किमी लंबी विजयवाड़ा-धर्मपुरी मल्टीप्रोडक्ट (पीओएल) पेट्रोलियम पाइपलाइन (वीडीपीएल) शामिल है.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: 323 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन की रखेंगे आधारशिला
तमिलनाडु में इसके अलावा, जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा कोच्चि-कुट्टानाड-बैंगलोर-मैंगलोर गैस पाइपलाइन II (केकेबीएमपीएल II) के कृष्णागिरि से कोयंबटूर खंड तक 323 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का विकास; और वैल्लूर, चेन्नई में प्रस्तावित जमीनी स्तर के टर्मिनल के लिए कॉमन कॉरिडोर में पीओएल पाइपलाइन बिछाना शामिल है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की ये परियोजनाएं क्षेत्र में औद्योगिक, घरेलू और वाणिज्यिक ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक कदम होंगी. इनसे क्षेत्र में रोजगार सृजन भी होगा और रोजगार सृजन में योगदान मिलेगा.
PM Narendra Modi Tamil Nadu Visit: फास्ट रिएक्टर फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र (आईजीसीएआर), में फास्ट रिएक्टर फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट (डीएफआरपी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. डीएफआरपी, 400 करोड़ रुपये की लागत से अद्वितीय डिजाइन से निर्मित किया गया है जो दुनिया में अपने किस्म का अनोखा है और यह फास्ट रिएक्टरों से निकलने वाले कार्बाइड और ऑक्साइड दोनों ईंधनों को पुन:संसाधित करने में सक्षम है. यह पूरी तरह से भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन किया गया है और बड़े वाणिज्यिक पैमाने के फास्ट रिएक्टर ईंधन पुनर्संसाधन संयंत्रों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है.
अन्य परियोजनाओं के अलावा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) - तिरुचिरापल्ली के 500 बिस्तरों वाले लड़कों के छात्रावास 'एमेथिस्ट' का उद्घाटन करेंगे.
07:21 PM IST