PM मोदी का कांग्रेस पर हमला- 'एक प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने का प्रयास, दुकान बंद होने की आ गई नौबत'
PM Narendra Modi Speech, Motion of Thanks: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने में कांग्रेस की दुकान बंद हो गई है.
PM Narendra Modi Speech, Motion of Thanks: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. निचले सदन में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कांग्रेस के परिवारवाद और मोहब्बत की दुकान पर भी कटाक्ष किया है. पीएम मोदी ने कहा,'वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे. मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है.'
PM Narendra Modi Speech, Motion of Thanks: पीएम मोदी बोले- 'एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने में बंद हो गई दुकान'
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विपक्ष के तेजस्वी लोगो को दबा दिया उभरने नही दिया हाउस को चलने नही दिया. एक प्रकार से कांग्रेस ने खुद का संसद का देश का और विपक्ष का नुकसान किया है. देश को अच्छे स्वस्थ विपक्ष की जरूरत है. देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया,उसका खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. हमारे खड़गे जी इस सदन से उस सदन में शिफ्ट हो गए सब परिवारवाद की भेट चढ़ गए. एक ही प्रोडेक्ट को लॉन्च करने में कांग्रेस की दुकान बंद करने की नौबत आ गई है.'
PM Narendra Modi Speech, Motion of Thanks: कांग्रेस ‘कैंसल कल्चर’ में फंस गई है, इतनी नफरत कब तक पाले रखेंगे
- बकौल पीएम मोदी, 'कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है. वो अपने परिवार के बाहर देखने को तैयार नही, कांग्रेस में कैंसिल कल्चर डेवलप हुआ है. हम कहते है मेक इन इंडिया कांग्रेस कहती है कैंसिल. हम कहते है संसद की नई इमारत कांग्रेस कहती है कैंसिल. हम कहते है वंदे भारत कांग्रेस कहती है कैंसिल. ये मोदी की नही देश की इमारत है इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में जिस रफ्तार के साथ काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए इसमें से 80 लाख पक्के मकान शहरी गरीबों के लिए बने. अगर कांग्रेस की रफ्तार से काम हुआ होता तो इतना काम होने में 100 साल लगते, 100 पीढ़ियां बीत जातीं.'
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है. क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टुकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?"
PM Narendra Modi Speech, Motion of Thanks: तीसरे कार्यकाल में भारत बनेगा तीसरी आर्थिक शक्ति, मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने 2014 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री के भाषण को पढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2044 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी. बकौल पीएम मोदी, 'शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर, आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा.ये मोदी की गारंटी है."
06:04 PM IST