हंगरी के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से बात, कहा- यूक्रेन से वापस आए मेडिकल छात्र हमारे यहां पढ़ाई कर सकते हैं पूरी
Russia-Ukraine Crisis: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने पीएम मोदी से यूक्रेन संकट पर बातचीत की. पीएम मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पैदा हुए संकट की स्थिति पर हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान (Viktor Orban) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं ने तत्काल युद्धविराम और कूटनीति और बातचीत की वापसी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की.
पीएम मोदी ने किया हंगरी का धन्यवाद
पीएम मोदी ने यूक्रेन-हंगनी सीमा के माध्यम से 6,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकालने की सुविधा के लिए ओरबान और हंगरी सरकार को अपना हार्दिक धन्यवाद भी व्यक्त किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हंगरी में पढ़ाई जारी रख सकते हैं छात्र
पीएमओ ने बताया कि यूक्रेन से निकाले गए भारतीय मेडिकल छात्रों को शुभकामना देते हुए हंगरी के प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर वे चाहें तो हंगरी में अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं.
बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं इस उभरती स्थिति को देखते हुए संपर्क में रहने और संघर्ष को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के अपने प्रयासों को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है.