PM Narendra Modi Mathura Visit: आज मथुरा जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में करेंगे और पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में 4 से 5 घंटे रुकेंगे. इस बीच वे श्रीकृष्ण की नगरी में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में जाएंगे और वहां भगवान के दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' समारोह में भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मथुरा में जाएंगे. प्रधानमंत्री मथुरा में 4 से 5 घंटे रुकेंगे. इस बीच वे श्रीकृष्ण की नगरी में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में जाएंगे और वहां भगवान के दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' समारोह में भी शामिल होंगे. इस दौरान पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे.
ये है पीएम का शेड्यूल
पीएम मोदी शाम 3:45 पर मथुरा पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी का स्वागत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके बाद करीब 4:00 पीएम मोदी का काफिला श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर पहुंचेगा. शाम 4.30 बजे पीएम ब्रज रज कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी 4:30 से 7:30 तक ब्रजरज उत्सव में मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे. करीब 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मीराबाई के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे. शाम 7.45 बजे वापसी प्रस्तावित है. बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार मथुरा आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मथुरा नगरी छावनी में तब्दील है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है.
मथुरा पहुंचने से पहले पीएम ने किया ट्वीट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मथुरा पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है. भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं. उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' का आयोजन हो रहा है. आज शाम करीब 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा.
02:29 PM IST