VIDEO : 'सबसे ऊंचा है सबसे शानदार' स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लांचिंग से पहले आया ये धमाकेदार वीडियो
देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंति पर एक 3.09 मिनट का वीडियो लांच किया गया है.
देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंति पर एक 3.09 मिनट का वीडियो लांच किया गया है. 'सबसे ऊंचा था वो, है और हेगा, भारत की शान था वो सदा अमर रहेगा. सबसे ऊंचा है सबसे शानदार, लौहपुरुष है हमारा सरदार'. इन पंक्तियों के साथ शुरू हो रहा वीडियो काफी धमाकेदार है. इस वीडियो में हिमालय से कन्याकुमारी तक एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम को ध्यान में रखा गया है. वीडियो में बताया गया है कि कैसे सरदार बल्लवभाई पटेल किसानों व देश के लोगों के बीच कितने लोकप्रिय थे. सबसे खास बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यह वीडियो ट्वीट किया है.
आज देश को समर्पित किया जाएगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. दुनिया के सबसे ऊंचे इस स्टैच्यू की चर्चा पूरे देश में है और हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. स्मारक को देखने के लिए कोई टिकट है या नहीं, और अगर है तो कितने रुपये का है?
ये है दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा को देखने की फीस
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए इंट्री टिकट की कीमत 3 से 15 साल तक के बच्चों के लिए 60 रुपये है और इससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए ये टिकट 120 रुपये का है. इसके अलावा आपको बस चार्जेज़ के रूप में 30 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. इस टिकट को लेकर आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ ही वैली ऑफ फ्लावर्स, म्यूजियम और ऑडियो वीजियो गैलरी, एसओयू साइट और सरदार सरोवर बांध को देख सकते हैं. अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो आप ऑब्जरवेशन टिकट ले सकते हैं. ये टिकट बच्चों और बड़ों दोनों के लिए 350 रुपये का है. इस टिकट के जरिए आप ऑब्जरवेशन डेक से स्मारक का विहंगम दृश्य देख सकते हैं.
सबसे ऊँचा, सबसे शानदार...
लौह पुरूष है हमारा सरदार! pic.twitter.com/WAATL3EtVD
इस समय के दौरान ही देख सकेंगे स्टैच्यू आॅफ यूनिटी
ये स्मारक सुबह 8 बजे से खुलेगा, हालांकि ऑब्जरवेशन डेक व्यू की सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है. रात में साउंड एंड लाइट शो का भी इंतजाम किया गया है. डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से टिकट लेने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा, हालांकि क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर एक प्रतिशत जीएसटी देना होगा. आप https://soutickets.in इस साइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. फिलहाल साउंट एंड लाइट शो के टिकट अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं.