प्रधानमंत्री मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम का 89 वां एपिसोड संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल ऐप पर किया जाएगा. इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी देखा जा सकेगा. 'मन की बात' के जरिए PM Modi मन की बात साझा करते हैं. साथ ही आमजनता के विचार और सुझावों को भी शामिल करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आखिरी रविवार को होता है प्रसारण 

प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार, सुबह 11 बजे मन की बात एपिसोड को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों के विचार और उनके सुझाव भी कार्यक्रम में शामिल किए जाते हैं. जिन पर पीएम मोदी चर्चा करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

कई विषयों पर होती है चर्चा 

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कई विषयों पर चर्चा करते हैं और लोगों से बात करते हैं. हाल ही में आखिर महीने के मन की बात चर्चा के संस्करण पर आधारित एक पुस्तिका भी साझा की गई है. जिसमें कार्यक्रम में चर्चा किए गए विषयों पर रोचक लेख शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए ये भी कहा कि उन्हें अगले मन की बात एपिसोड के लिए अनगिनत इनपुट मिल रहे हैं. और उन्हें युवाओं के भीतर उत्साह को देख कर खुशी है.

प्रधानमंत्री ने मांगे थे सुझाव 

पीएम मोदी ने 29 मई, 2022 की 'मन की बात' के लिए विचार साझा करने के लिये सभी देशवासियों को आमंत्रित किया था.

13 मई के एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सबको इस महीने की मन की बात के लिये अपने विचार साझा करने के लिये आमंत्रित करता हूं, जिसका प्रसारण 29 मई को होगा. मैं नमो एप्प और माय-गव पर आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा करूंगा. आप 1800-11-7800 पर भी अपना संदेश रिकॉर्ड करवा सकते हैं.