PM मोदी 14 अप्रैल को करेंगे असम का दौरा; देंगे ₹14,300 करोड़ की सौगात, पढ़ें पूरा शेड्यूल
PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी देश को तीन मेडिकल कॉलेजों यानी नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज भी समर्पित करेंगे.
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शुक्रवार यानि 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी लगभग 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी आज प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी.
एम्स गुवाहाटी सहित तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
पीएम मोदी ने मई 2017 में एम्स गुवाहाटी की आधारशिला भी रखी थी. 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना यह अस्पताल उत्तर पूर्व के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा. इसके अलावा पीएम मोदी देश को तीन मेडिकल कॉलेजों यानी नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज भी समर्पित करेंगे. 500 बेड वाले इन मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन सेवा, आईसीयू, ओटी, ओपीडी/आईपीडी और डायग्नोस्टिक सुविधा उपलब्ध हैं.
‘आपके द्वार आयुष्मान’ का करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी असम में ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और प्रधानमंत्री तीन प्रतिनिधि लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्ड वितरित करेंगे. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में लगभग 1.1 करोड़ AB-PMJAYकार्ड वितरित किए जायेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला भी रखेंगे. AAHII की आधारशिला स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है.
‘असम कॉप’ का शुभारंभ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी असम पुलिस द्वारा डिजाइन किए गए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘असम कॉप’ का शुभारंभ करेंगे. यह मोबाइल एप्लिकेशन अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग सिस्टम (CCTNS) और वाहन राष्ट्रीय रजिस्टर के डेटाबेस से अभियुक्तों और वाहनों की खोज की सुविधा प्रदान करेगा.
ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे पुल का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले एक पुल का शिलान्यास करेंगे. यह पुल इस क्षेत्र में बहुत जरूरी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इसके अलावा पीएम मोदी डिब्रूगढ़ के नामरूप में 500 टीपीडी क्षमता वाले मेथनॉल संयंत्र की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री का रेलवे की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने का भी कार्यक्रम है. जिन रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें दिगारू-लुमडिंग खंड, गौरीपुर – अभयपुरी खंड, न्यू बोंगाईगांव – धूप धारा खंड का दोहरीकरण, रानीनगर जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी खंड का विद्युतीकरण, सेंचोआ-सिलघाट टाउन और सेंचोआ-मैराबाड़ी खंड का विद्युतीकरण शामिल है.
घर के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवसागर में रंग घर के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. यह परियोजना इस स्थल पर पर्यटकों से जुड़ी सुविधाओं को उन्नत बनाएगी. रंग घर के सौंदर्यीकरण की परियोजना में एक विशाल जल निकाय के चारों ओर निर्मित और अहोम राजवंश के इतिहास को प्रदर्शित करने वाला फाउंटेन-शो, नाव की साहसिक सवारी के लिए जेटी के साथ बोट हाउस, स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए कारीगर गांव, भोजनप्रेमियों के लिए विविध जातीय व्यंजन जैसी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. शिवसागर में स्थित रंग घर अहोम संस्कृति एवं परंपराओं को चित्रित करने वाली सबसे प्रतिष्ठित संरचनाओं में से एक है. इसे 18वीं शताब्दी में अहोम राजा स्वर्गदेव प्रमत्त सिंहा ने बनवाया था.
बिहू नृत्य प्रदर्शन का बनेगा रिकॉर्ड
पीएम मोदी एक विशाल बिहू नृत्य का अवलोकन भी करेंगे. इसका आयोजन असम के बिहू नृत्य को असमिया लोगों की सांस्कृतिक पहचान और जीवन के शुभंकर के रूप में विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक ही स्थान पर 10,000 से अधिक बिहू कलाकार भाग लेंगे और एक ही स्थान पर दुनिया के सबसे बड़े बिहू नृत्य प्रदर्शन की श्रेणी में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के 31 जिलों के कलाकार भाग लेंगे.
रिपोर्ट: PBNS
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST