PM CARES: कोरोना के चलते जान गंवाने वालों के बच्चों को मिलेगी मदद, हेल्थ कार्ड से लेकर स्कॉलरशिप तक है शामिल
PM CARES for Children: यह योजना 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के दौरान कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है.
PM CARES for Children: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (30 मई) को बच्चों के लिए पीएम केयर्स स्कीम के तहत लाभ की घोषणा करेंगे. साथ ही वो स्कूली बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा भी कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन की पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड सौंपा जाएगा. यह योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. इस स्कीम का उद्देश्य बच्चों को रहने और रहने की व्यवस्था, शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिए उन्हें सशक्त बनाना है.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होंगे शामिल
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों के लिए स्कॉलरशिप ट्रांसफर करेंगे. बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में बच्चे अपने अभिभावकों और संबद्ध जिलाधिकारियों (DM) के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम में राज्यों और केन्द्रशासित क्षेत्रों के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मिलती हैं कई सुविधाएं
योजना का उद्देश्य 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा एनश्योर करना है. वहीं आयु और हेल्थ बीमा के माध्यम से उनकी भलाई सुनिश्चित करना भी है. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया गया था. इस पोर्टल में सभी बच्चों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया और दूसरी सभी सहायता की सुविधा प्रदान करती है.