Heeraben Modi: जब हीराबा ने बेटे के साथ मंच साझा करने से कर दिया था मना, पीएम मोदी ने बताई थी वजह
PM Modi's mother Heeraben Modi Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 साल की मां हीराबेन मोदी (PM Modi's mother Heeraben Modi) आज 30 दिसंबर, शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. आज सुबह उनका निधन हो गया था, जिसके बाद पीएम और उनके परिवार ने मिलकर गांधीनगर में उनका अंतिम संस्कार किया. पीएम मोदी की मां इसी साल जून में अपने शताब्दी वर्ष में आई थीं. पीएम के परिवार ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि वो अपने सारे कार्यक्रम पूर्ववत जारी रखें, यही हीराबेन को उचित अंतिम श्रद्धांजलि होगी.
यही संदेश देते हुए पीएम मोदी ने भी अपनी मां को मुखाग्नि देने के बाद एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्हें कोलकाता में नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी, इस कार्यक्रम में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने अपनी मां के जन्मदिवस पर एक ब्लॉग में याद किया था (Narendra Modi's blog) कि कैसे उनकी मां उनके किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होती थीं. उन्होंने बताया था कि उनके जीवनकाल में बस वो दो बार उनके साथ सार्वजनिक मंच पर दिखाई दी थीं.