पीएम मोदी महीने के आखिरी रविवार के दिन 'Mann Ki Baat' कार्यक्रम को संबोधित करते हैं. इसके जरिए वह देश तक न सिर्फ अपनी बात पहुंचाते हैं, बल्कि आम जनता के विचारों को भी साझा करने के लिए एक मंच देते हैं. आज पीएम मोदी ने मन की बात का 89वां एपिसोड संबोधित किया. इस एपिसोड में युवा -शक्ति को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि "इसमें एक और बात जो बेहद महत्वपूर्ण है वह है, Start-Up World में Right Mentoring यानी कि सही मार्गदर्शन.

Unicorns की संख्या पहुंची 100 के आंकड़े तक  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि "आप लोग क्रिकेट के मैदान पर Team India के किसी batsman की century सुन कर खुश होते होंगे, लेकिन, भारत ने एक और मैदान में century लगाई है और वो बहुत विशेष है." दरअसल कुछ दिन पहले देश ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. इस महीने की 5 तारीख को देश में unicorn की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच गई है. एक unicorn यानी कि 7 करोड़ का स्टार्टअप. इन unicorns का कुल वैल्यूएशन 330 बिलियन डॉलर यानी कि 25 लाख करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

आगे पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए बेहद गर्व की बात है. कुल unicorn में से 44 पिछले साल बने थे. इस साल के 3-4 महीने में ही 14 और नए यूनिकॉर्न बने हैं.

महामारी के दौरान भी बरकरार रही स्टार्टअप की ताकत  

आगे संबोधन करते हुए पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस जैसा Global Pandemic भी स्टार्टअप की ताकत को झुका नहीं पाया. इस दौरान  भी Start-ups, wealth और वैल्यू क्रिएट करते रहे. इंडियन unicorns की औसतन सालाना ग्रोथ रेट USA और UK जैसे अन्य देशों से कई ज्यादा है.

जापान दौरे को किया साझा 

पीएम मोदी ने अपने जापान दौरे के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि "हमसे हज़ारों किलोमीटर दूर जापान में बैठे लोग जो न हमारी भाषा जानते हैं, जो न हमारी परम्पराओं के बारे में उतना जानते हैं, उनका हमारी संस्कृति के लिए समर्पण, ये श्रद्धा, ये आदर, बहुत ही प्रशंसनीय है - कौन हिन्दुस्तानी इस पर गर्व नही करेगा?"