Mann Ki Baat: PM मोदी ने लोगों से की वोकल फॉर लोकल की अपील, कहा-त्योहारों का सामान छोटे दुकानदारों से खरीदें
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 106 वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम में पीएम ने सबसे पहले पीएम ने समस्त देशवासियों को आने वाले त्योहारों को लेकर बधाई दी.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 106 वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम में पीएम ने सबसे पहले पीएम ने समस्त देशवासियों को आने वाले त्योहारों को लेकर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा- त्योहारों के दौरान हमारी प्राथमिकता 'वोकल फॉर लोकल' होनी चाहिए.
लोकल फोर वोकल को बढ़ावा दें
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा-पूरे देश में त्योहारों की उमंग है, उस खुशी और हर्षोल्लास के लिए देशवासियों को बधाई. त्योहारों के समय सामान हमेशा लोकल और छोटे दुकानदारों से ही खरीदें और अपना अहम योगदान देकर लोकल फोर वोकल को बढ़ावा दें. खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई अपने कार्यक्रम ने पीएम मोदी ने खादी का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा- इस बार दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई. इस महीने चल रहे खादी महोत्सव ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गांधी जयंती पर खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. दिल्ली में 'अमृत वाटिका का होगा निर्माण इस मौके पर पीएम ने कहा- मैंने पिछले दिनों देश के हर कोने से मिट्टी लाने का लोगों को आग्रह किया था. इस मिट्टी को संग्रह कर कलश में रखा गया और अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं.वहजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं. इस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में रखा जाएगा और इस पवित्र मिट्टी से दिल्ली में 'अमृत वाटिका' का निर्माण किया जाएगा. क्या है मन की बात मन की बात एक पीएम मोदी के द्वारा शुरु किया एक तरह का प्रोग्राम है. इसमें पीएम मोदी जनता से मन की बात में तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा करते हैं. इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी. सबसे पहला एपिसोड सिर्फ 14 मिनट का था. बाद में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया. मन की बात का 100 वां एपिसोड पुरा हो चुका है. यह कार्यक्रम 23 भाषाओं और 29 बोलियों प्रसारित किया जाता है.