नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा; किसानों के लिए ऐलान संभव, जानें डीटेल्स
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने के बाद, पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 18 जून को आ रहे हैं. PM के आगमन की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इस दिन प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव जीतने और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. PM के आगमन की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इस दिन प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि, केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA की सरकार बनने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा.
यहां हो सकता है आयोजन
काशी क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि, अभी तय नहीं है कि ये कार्यक्रम वाराणसी में कहां आयोजित होगा. किसान सम्मेलन के लिए भाजपा जगह की तलाश कर रही है. कार्यक्रम रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा सकता है.
दौरे की तैयारियों को लेकर मीटिंग
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा के लिए गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में वाराणसी भाजपा पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई. पटेल ने कहा कि किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही किसान सम्मान निधि की राशि जारी की है.
9.3 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में पद व गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके बाद सोमवार को उन्होंने, करीब 9.3 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रूपए का अमाउंट जारी करने के लिए किसान सम्मान निधि फाइल पर साइन किया.
किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है. केंद्र सरकार ने योजना की 16वीं किस्त, चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को जारी की थी.
12:06 PM IST