नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा; किसानों के लिए ऐलान संभव, जानें डीटेल्स
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने के बाद, पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 18 जून को आ रहे हैं. PM के आगमन की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इस दिन प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव जीतने और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. PM के आगमन की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इस दिन प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि, केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA की सरकार बनने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा.
यहां हो सकता है आयोजन
काशी क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि, अभी तय नहीं है कि ये कार्यक्रम वाराणसी में कहां आयोजित होगा. किसान सम्मेलन के लिए भाजपा जगह की तलाश कर रही है. कार्यक्रम रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा सकता है.
दौरे की तैयारियों को लेकर मीटिंग
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा के लिए गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में वाराणसी भाजपा पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई. पटेल ने कहा कि किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही किसान सम्मान निधि की राशि जारी की है.
9.3 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में पद व गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके बाद सोमवार को उन्होंने, करीब 9.3 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रूपए का अमाउंट जारी करने के लिए किसान सम्मान निधि फाइल पर साइन किया.
किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है. केंद्र सरकार ने योजना की 16वीं किस्त, चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को जारी की थी.
12:06 PM IST