हौसलों से हारी 'पहाड़' मुसीबत, 17 दिन बाद 41 मजदूरों के घर मनी दिवाली
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 29, 2023 08:44 AM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. सभी मजदूरों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला जा गया है, जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था. सभी 41 मजदूर सुरक्षित हैं.
1/24
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों से मुलाकात की
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की. मजदूरों को निकाले जाने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी मौजूद रहे. बाहर निकल रहे श्रमिकों को मुख्यमंत्री ने अपने गले लगाया तथा उनसे बातचीत की. बचाव कार्य में जुटे लोगों के साहस की भी उन्होंने जमकर सराहना की.
2/24
पीएम मोदी ने कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
TRENDING NOW
3/24
स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटी.
4/24
सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
5/24
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जाना हाल चाल
6/24
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने जलाई खुशी
7/24
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है. बचाव प्रयास को बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण 17 दिनों से अधिक तक मजदूरों को पीड़ा सहनी पड़ी, यह मानव सहनशक्ति का एक प्रमाण है...मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देती हूं जिन्होंने इतिहास के सबसे कठिन बचाव अभियानों में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है.
8/24
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने श्रमिकों से मुलाकात की
9/24
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जताई खुशी
10/24
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत संस्थाओं को किया धन्यवाद
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस पूरे अभियान में लगे हुए सभी कर्मचारियों, विशेषज्ञों, विज्ञानिकों, भारत संस्थाओं को मैं धन्यवाद करता हूं....पीएम मोदी लगातार मेरे संपर्क में थे और बचाव अभियान का अपडेट ले रहे थे. उन्होंने मुझे किसी भी तरह सभी को सुरक्षित बचाने की जिम्मेदारी दी.. उनके समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता. उन्होंने अभी मुझसे बात की और निर्देश दिया कि सभी का मेडिकल चेक-अप किया जाए... और उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए...''
11/24
मजदूर मंजीत के घर पर जश्न मनाया गया
12/24
हम लगातार उनका मनोबल बढ़ा रहे थे
डॉ. प्रवीण कुमार (स्वास्थ्य निदेशक गढ़वाल मंडल) ने कहा, "पहले दिन से ही हम लगातार उनका मनोबल बढ़ा रहे थे और हम उनसे संपर्क कर रहे थे. हम खाने-पीने का सब ध्यान दे रहे थे. सुरंग में रहने से थोड़ा उनका मनोबल डाउन हुआ था लेकिन उनकी बात सबसे कराई जा रही थी. उनको ज्यादा दिक्कत नहीं हुई लेकिन जो थोड़ा बहुत हुआ हमने उसका इलाज किया. लगातार हमने उनका मनोबल बढ़ाया....प्रशासन और सभी टीमों ने निश्चित रूप सहरानीय काम किया है "
13/24
'मैं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार से बहुत खुश हूं'
14/24
41 श्रमिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया
15/24
"फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाना अपने आप में एक चुनौती थी"
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग से सभी श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने पर मोहसिन शाहिदी( डीआइजी, NDRF) ने कहा, "फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाना अपने आप में एक चुनौती थी...अंतिम हस्तक्षेप NDRF और SDRF का संयुक्त अभियान था...बचाव अभियान में कई एजेंसियां शामिल थीं...उचित समन्वय के कारण यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ.."
16/24
बचाव अभियान में लगे NDRF कर्मियों ने जश्न मनाया
17/24
अंदर फंसे सभी 41 श्रमिकों के सफल बचाव के दृश्य
18/24
श्रमिक भगवान बत्रा के परिवार ने जश्न मनाया
19/24
PM ने श्रमिकों से टेलीफोन पर बातचीत की.
20/24
श्रमिक के परिवार ने मनाया जश्न
21/24
"असम सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं"
22/24
श्रमिक राम प्रसाद नरज़ारी के परिवार के सदस्यों ने जश्न मनाया
23/24
श्रमिक मंजीत की मां ने सरकार को किया धन्यवाद
24/24