Salman Khan Birthday: 57 साल के हुए सलमान खान, पहली कमाई थी 75 रुपए, ताज होटल में किया था डांस,जानिए उनके जीवन की खास बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 27, 2022 04:08 PM IST
Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमाल की बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक खास पहचान है. जब फिल्म मैंने प्यार किया साइन की तो इतने दुबले थे कि उन्हें कई सीन में पैंट के नीचे लड़कियों की 6-7 लेगिंग्स पहनाकर शूट किए गए. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही लेकिन 8 महीने तक कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली. सलमान की पहली कमाई 75 रुपए थी, आज 2300 करोड़ नेटवर्थ है. करीब 100 फिल्में कर चुके सलमान अब खुद दो प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं.
1/7
सलमान खान का डाइट प्लान
सलमान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं और वह कई लोगों के लिए एक फिटनेस आइडल भी हैं. उन्हें पूरे दिन काम करने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है. नाश्ते में वह अंडे का सफेद वाला भाग और लो फैट दूध लेते हैं. भाईजान को देसी और इटैलियन खाना बहुत पसंद है. इसके अलावा, सलमान ज्यादा मीठा और प्रोसेस्ड फूड खाने से परहेज करते हैं.
2/7
दबंग खान ने जला दी थी अपने पापा की कमाई
सलमान खान ने एक बार अपने पिता सलीम खान की सैलरी ही जला डाली थी. हाल ही में बिग बॉस 16 के मंच पर सलमान ने खुद इस बात की सच्चाई से पर्दा उठाया है. सलमान खान ने कहा कि वे 6 साल के थे, जब उनके पापा इंदौर से मुंबई आए थे. तब घर चलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. दिवाली के दिन उनसे ये गलती हुई थी.
TRENDING NOW
3/7
सलमान ने ग्वालियर से की है पढ़ाई
सलमान खान ने सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से कुछ साल पढ़ाई की है. इसके बाद सलमान का एडमिशन बांद्रा मुंबई के St. Stanislaus High School में हो गया. सलमान ने आगे की पढ़ाई यहां से की. यहीं से सलमान के दोनों छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने भी पढ़ाई की है. बांद्रा, मुंबई के स्कूल के बाद सलमान ने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया. हालांकि यहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और बीच ही में कॉलेज छोड़ दिया. कॉलेज छोड़ने के बाद सलमान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कुछ दिन काम किया.
4/7
सलमान को क्रिकेटर बनाना चाहते थे सलीम खान
सलमान बचपन में बहुच अच्छे क्रिकेट प्लेयर थे, हालांकि उन्हें क्रिकेट में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी. उनके पापा सलीम खान चाहते थे कि सलमान बड़े होकर अच्छे क्रिकेटर बनें और इसे ही अपना करियर चुनें. इसके लिए सलीम ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को सलमान का ट्रेनर बना दिया. एक बार सलीम खान सलमान का मैच देखने स्टेडियम पहुंच गए. सलमान जानते थे कि अगर उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया तो पिता उन पर क्रिकेटर बनने का दबाव बनाएंगे और उन्हें रोजाना प्रैक्टिस के लिए अपनी नींद खराब करनी पड़ेगी. इस डर से सलमान ने जानबूझ कर इतना बुरा खेला कि पिता ने गुस्से में उनकी प्रैक्टिस बंद करवा दी.
5/7
पहली कमाई थी 75 रुपए
6/7
डायरेक्टर बनना चाहते थे सलमान खान
कॉलेज छोड़ने के बाद सलमान खान डायरेक्टर बनना चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपनी फिजीक देखकर लगता था कि उन जैसा दुबला-पतला लड़का कभी हीरो नहीं बन सकेगा. करियर की शुरुआत करने के लिए सलमान खान ने 1988 में आई जैकी श्रॉफ की फिल्म फलक में शशिलाल नायर को असिस्ट किया. डायरेक्टर बनने के लिए सलमान ने एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी थी. वो कई प्रोड्यूसर के चक्कर काटा करते थे, लेकिन कोई भी उन पर पैसे लगाने को तैयार ही नहीं था.
7/7