PM-Kisan Helpline Numbers: पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त सरकार अगस्त से भेजनी शुरू कर देगी. जुलाई तक आठवीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. अगर आपको 2000 रुपये की किस्त आपके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुई है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार की तरफ से किसानों की सहायता के लिए कुछ नंबर जारी किए गए हैं. जिनके जरिए वो अपनी शिकायत या समस्या की जानकारी पहुंचा सकते हैं. पीएम किसान की 8वीं किस्त के 2000 रुपये 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं.
1/3
इन नंबर पर करें फोन
पीएम किसान से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. ये नंबर हैं 155261 / 011-24300606, 011-23381092. इन नंबरों पर फोन कर आप अपनी किस्त से जुड़ी शिकायत या परेशानी बता सकते हैं. इसके अलावा, सरकार ने पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 भी जारी किया है. इसके अलावा, दो नई हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 भी जारी की गई है. इसके अलावा, pmkisan-ict@gov.in पर भी आप अपनी शिकायत मेल कर सकते हैं.
2/3
PMKISAN GoI app से पता करें बैलेंस
पीएम किसान स्कीम के तहत अपने खाते में ट्रांसफर हुई रकम की जानकाीर आप pmkisan.gov.in पर जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा, आप से जुड़े रह सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल ऐप PMKISAN GoI app को डाउनलोड कर वहां अपने को रजिस्टकर कर अपने किस्त का स्टेटस देख सकते हैं. एंड्रायड यूजर के लिए यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये सालाना उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. 2000-2000 रुपये की यह किस्त तीन बार बार में दी जा जाती है. अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है. बजट 2021 में सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए करीब 65,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.