Petrol Pump पर फ्री में मिलती हैं ये 6 सुविधाएं, इमजरेंसी में बिना पैसे दिए कर सकते हैं कॉल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, May 08, 2023 04:04 PM IST
Petrol Pump Free Service: पेट्रोल पंप पर कोई भी कार चालक ज्यादातर तभी विजिट करता है, जब कार में पेट्रोल या डीजल या सीएनजी गैस खत्म हो जाए. लेकिन पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकार की ओर से रखी गई 6 शर्तों का पालन करना पड़ता है. अगर ये 6 शर्तें पूरी की तभी पेट्रोल पंप खोलने का मौका मिलता है. ये 6 शर्तें आम ग्राहकों को दी जाने वाली 6 सुविधाएं हैं, जो पेट्रोल पंप पर लोगों को फ्री (Free) में दी जाती हैं. इन 6 सुविधाओं का लाभ आप बिना किसी पेमेंट के उठा सकते हैं. अगर कोई पेट्रोल पंप इनमें एक भी सुविधा के लिए आपसे पैसे लेता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि किसी भी पेट्रोल पंप (Petrol-Pump) पर एक आम नागरिक किन-किन सुविधाओं का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं.
1/6
फोन की सुविधा (Emergency Call)
2/6
फर्स्ट एड किट (First Aid Kit)
TRENDING NOW
3/6
टॉयलेट की सुविधा (Toilet Facility)
4/6
पीने का पानी (Drinking Water)
5/6
फ्री हवा भरवाना (Filling Air)
6/6