IPL 2022 Auction: नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों का खरीदार मिलना मुश्किल, खत्म हो सकता है IPL करियर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 10, 2021 06:49 PM IST
IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) जनवरी में हो सकता है. इस ऑक्शन में दुनिया भर के क्रिकेटर हिस्सा लेंगे. वहीं इस बार कुछ ऐसे भारतीय नाम भी इस नीलामी में हिस्सा लेंगे जिनका बिकना काफी मुश्किल लग रहा है. इसकी वजह इन खिलाड़ियों का लंबे समय से क्रिकेट से दूर होने के साथ-साथ इनकी बढ़ती उम्र भी हो सकती है. आइए एक नजर डालें उन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन पर इस साल शायद ही कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी दांव लगाने की कोशिश करेगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
1/5
हरभजन सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. इस दौरान हरभजन सिर्फ 3 मैच खेल पाए थे. जिसमें उन्होंने 9 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए थे. भज्जी की उम्र पहले ही 40 के पार हो चुकी है और उनकी गेंदबाजी में भी पहले जैसी धार नहीं रही. ऐसे में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी इस स्पिनर को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाएगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
2/5
अजिंक्य रहाणे
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के लिए आईपीएल खेल चुके अजिंक्य रहाणे का बिकना भी मुश्किल लग रहा है. पिछले सीजन भले ही वह दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे हों, लेकिन उन्हें खेलने का अवसर बहुत कम ही मिला था. इस दौरान भी जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो फ्लॉप ही रहे. रहाणे का मौजूदा फॉर्म भी खराब है, वह लंबे समय से टेस्ट में रन नहीं बना सके हैं यही वजह रही कि उनसे भारतीय टीम की उपकप्तानी भी छीन ली गई है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TRENDING NOW
3/5
चेतेश्वर पुजारा
4/5