Top 5 Indian Origin CEO: इन भारतीयों के हाथ में है दुनिया की बड़ी कंपनियों की कमान, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 02, 2022 05:47 PM IST
Top 5 Indian Origin CEO: भारतीय मूल के ऐसे कई CEOs हैं, जो विदेशी कंपनियों में काम कर रहे हैं. आज यानी स्टारबक्स (Starbucks) के नए सीईओ के लिए भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को नियुक्त किया गया है. (New CEO of Starbucks) बता दें कि लक्ष्मण नरसिम्हन 1 अक्टूबर से स्टारबक्स के नए सीईओ के तौर पर काम शुरू करेंगे और अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के तौर पर हावर्ड शूल्ट्ज चीफ के तौर पर काम करेंगे. ऐसे ही भारतीय मूल के कई CEOs हैं, जो विदेशी कंपियों को संभाल रहे हैं. आइए जानते हैं भारतीय मूल के 10 CEOs.
1/5
पारस अग्रवाल - ट्विटर
2/5
सत्या नडेला - माइक्रोसॉफ्ट
TRENDING NOW
3/5
सुंदर पिचाई - अल्फाबेट
सुंदर पिचाई Google और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के प्रमुख हैं. लेकिन उन्होंने बोनस और स्टॉक ग्रोथ के जरिए भी मोटी कमाई की है. बता दें सुंदर पिचाई को 2015 में गूगल का सीईओ बनाया गया था. वो 2019 में Alphabet के सीईओ बने थे. सुंदर पिचाई की सैलरी की बात करें, तो उनकी बेस सैलरी 2 मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) है.
4/5